अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल डिमेंशिया केअर व रिहैबिलेशन पर विशेष सेमिनार

रेडियंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल का आयोजन

* ‘लाइफ फ्लोज ऑन’ फिल्म की होगी विशेष स्क्रीनिंग
अमरावती/दि.16 – स्थानीय रेडियंट सुपर स्पेशालिटी अस्पताल एवं रिहैबिलेशन सेंटर द्वारा बढती उम्र के साथ होने वाली डिमेंशिया की बीमारी को लेकर जनजागृति करने तथा डिमेंशिया पीडित मरीजों के रिहैबिलेशन पर विचार-विमर्श करने हेतु कल रविवार 17 मार्च को अमरावती शहर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हव्याप्रमं स्थित सोमेश्वर पुसतकर ऑडिटोरियम में सुबह 9 बजे से शुरु होने वाले इस विशेष कार्यक्रम में सबसे पहले डिमेंशिया से संबंधित चुनौतियों को लेकर बनाई गई फिल्म ‘लाइफ फ्लोज ऑन’ की सुबह 10 से 11.45 बजे तक विशेष स्क्रीनिंग होगी. जिसके उपरान्त विशेषज्ञ द्वारा डिमेंशिया की बीमारी के संदर्भ में अपने मार्गदर्शक विचार व्यक्त किये जाएंगे.
इस कार्यक्रम में द एजिंग स्टूडियो की एडिटर इन चीफ व डिमेंशिया केअर विशेषज्ञ डॉ. विद्या शेनॉय, ‘लाइफ फ्लोज ऑन’ फिल्म के निर्माता विशाल नित्यानंद तथा रेडियंट हॉस्पिटल के संचालक व न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिकंदर आडवाणी द्वारा डिमेंशिया केअर व रिहैबिलेशन से संबंधित विषय पर अपने विचार व्यक्त किये जाएंगे. इस कार्यक्रम में पहले से निमंत्रित रहने वाले गणमान्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा. ऐसे में इस विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के इच्छूकों द्वारा अपना प्रवेश निश्चित करने हेतु 8446015115 इस मोबाइल क्रमांक पर संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button