अमरावतीमहाराष्ट्र

ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय का विशेष श्रमसंस्कार शिविर

दाढीपेढी में 23 तक आयोजन

अमरावती/दि.20-ब्रजलाल बियाणी विज्ञान महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के राष्ट्रीय सेवा योजना पथक का विशेष श्रमसंस्कार शिविर 17 से 232 फरवरी तक भातकुली तहसील के दाढीपेढी में आयोजित किया है. इस शिविर का उद्घाटन 18 फरवरी को हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजलाल बियाणी शिक्षा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा ने की. तथा उद्घाटक के रूप में पूर्व अध्यक्ष एड. अशोक राठी, प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे, दाढी गांव की सरपंच मनीषा नकाशे, पुलिस पाटिल राजू तेलमोरे, पुरुषोत्तमदास लढ्ढा उपस्थित थे. कार्यक्रम की प्रस्तावना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोनल मूंदडा ने रखी. कार्यक्रम दौरान सभी मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. तथा प्राचार्य डॉ. धोटे ने गांव में संस्कार का जतन कैसे करें व इसका प्रसार करने का आह्वान छात्रों से किया. शिविर में 22 फरवरी को आपदा प्रबंधन प्रात्यक्षिक दिखाया जाएगा.

Back to top button