अमरावती

स्पेशल स्क्वॉड ने पकडी 9 हजार की शराब

दो दुपहिया भी जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – स्थानीय पुलिस आयुक्त व्दारा गठीत विशेष स्क्वॉड ने कल शराब बंदी के तहत अवैध रुप से दुपहिया वाहनों पर शराब ले जाते हुए दो लोगों को पकडकर उनके पास से 9 हजार 200 रुपए की शराब और दो दुपहिया जब्त की है. पुलिस ने महाजनपुरा निवासी मंगेश राजेश शिरभाते (23) व अभिजित रनवे (22, महाजनपुरा) इन दोनों को प्लॉस्टिक की कैन में होंडाशाईन गाडी पर शराब ले जाते पकडा. इन दोनों को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया. इसी तरह राजूरा निवासी सोमीन आरीबाबू भोसले को पकडकर उसके पास से हिरोहोंडा स्प्लेंडर व 14 लीटर कच्ची शराब जब्त की. जब्त किये गए माल की कीमत 32 हजार 200 बताई गई है. यह कार्रवाई विशेष स्क्वॉड के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, हेडकाँस्टेबल सुरज, राजीक, निखिल आदि ने की.

Back to top button