अमरावतीमहाराष्ट्र

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

नए मतदाताओं ने पंजीयन करने का जिलाधीश ने किया आह्वान

अमरावती/दि.16-मतदाता सूची अपडेट व अचूक होने के लिए मतदान केंद्रस्तरीय अधिकारी (बीएलओ) के मार्फत विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. आगामी 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त को यह विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण मुहिम चलाई जाएगी. इस दिन सभी बीएलओ सभी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. इस संबंध में मनपा के बीएलओ को सूचना दी जाए. उसी प्रकार इन तारीखों को सभी शालाएं खुली रहेंगी, इस संबंध में शालाओं के मुख्याध्यापकों को अवगत करवाया जाए, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी कटियार ने दिए हैं.जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में 1 जुलाई 2024 इस अर्हता दिनांक पर आधारित मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त कार्यक्रम (दूसरा) चलाया जाएगा, इस संबंध में जायजा लेते हुए कटियार बोल रहे थे.
बैठक में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, उपजिलाधिकारी विवेक जाधव, तहसीलदार विजय लोखंडे सहित मनपा के सभी सहायक आयुक्त और अधिकारी उपस्थित थे.चुनाव पारदर्शक और न्याय वातावरण में संपन्न करवाने के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट व उनका शुद्धिकरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इसलिए आयोग की ओर से प्रतिवर्ष विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है. यह कार्यक्रम चलाते समय मतदाता सूची अचूक होने के संबंध में विशेष प्रयास किए जाएं. संभावित मतदाता एक से अधिक नाम दर्ज होने पर, मृतक मतदाता, स्थायी स्वरूप नाम पंजीयन हो इसलिए राजकीय दलों का आवश्यक सहयोग लिया जाए. युवकों का मतदान पंजीयन बढ़े इसलिए युवकों के मतदाता पंजीयन के लिए विद्यापीठ का सहयोग लिया जाए. अबकी बार विधानसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग करने हेतु यह महत्वपूर्ण अवसर होने के कारण पात्र नए मतदाताओं ने पने नाम का पंजीयन करवाने का आह्वान कटियार ने किया.
सूची में अपना नाम, पता, जेंडर, जन्म तारीख, उम्र पहचान पत्र क्रमांक निर्वाचन क्ष्ेत्र आदि विवरण अचूक है क्या, इस बात की तसल्ली करना आवश्यक है, जिन मतदाताओं को उपरोक्त विवरण में संशोधन करवाना हो, उन्हें आवेदन क्रमांक आठ भरना चाहिए, विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नई अर्हता तारीख पर अग्रिम मतदाता पंजीयन करवाया जा सकता है. उसी प्रकार किसी के नाम के संबंध में आपत्ति भी उठाई जा सकती है. जो मतदाता अन्य निर्वाचन क्षेत्र में सहभागी हुए हैं अथवा अन्य मतदाता संघ से यहां आए हैं, ऐसे मतदाताओं की खोज करके मतदाता सूची का नूतनीकरण किया जाएगा. इसके लिए जिले के सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं, इस बात की जांच कर लेनी चाहिए. कुछ संशोधन करना हो तो संबंधित मतदाता केंद्र अधिकारी को सूचित करें, ऐसा मनपा आयुक्त कलंत्रे ने बैठक में कहा है.

Related Articles

Back to top button