नागपुर-पुणे हेतु विशेष ट्रेन
मध्य रेल्वे ने दिया दिपावली का प्री-गिफ्ट
* बडनेरा स्टेशन पर भी रहेगा स्टॉपेज
* 6 सितंबर से शुरु होगी अग्रीम बुकिंग
अमरावती /दि.31- आगामी दिपावली पर्व के समय यात्रियों की होने वाली भीडभाड को ध्यान में रखते हुए मध्य रेल्वे ने 28 अक्तूबर से 7 नवंबर के दौरान नागपुर-पुणे मार्ग पर द्विसाप्ताहिक एसी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसे दीपावली के पर्व पर नागपुर से पुणे के बीच यात्रा का नियोजन कर रहे यात्रियों हेतु मध्य रेल्वे का प्री-दीपावली गिफ्ट कहा जा सकता है. इस ट्रेन को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर भी स्टॉपेज रहेंगा.
यह ट्रेन 28 अक्तूबर से 7 नवंबर के दौरान प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को शाम 7.40 बजे नागपुर स्टेशन से छूटेगी और अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी. इसी तरह 29 अक्तूबर से 8 नवंबर के दौरान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 3.50 बजे पुणे स्टेशन से यह ट्रेन रवाना होगा और अगले दिन सुबह 10.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन हेतु नागपुर से पुणे के बीच वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, नगर, दौंड, चोरमार्ग व उरली रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिये जाएंगे. साथ ही इन दोनों रेलगाडियों की अग्रीम बुकिंग 6 सितंबर से शुरु होगी.