कल व परसो बडनेरा से पंढरपुर हेतु विशेष ट्रेन
नागपुर से मीरज तक चलाई जाएगी दो विशेष फेरियां

* 18 व 19 को होगी वापसी, दोनों ट्रेन को बडनेरा में स्टॉपेज
* 14 व 17 को खामगांव से चलेगी विशेष रेलगाडी
अमरावती/दि.13– आगामी 17 फरवरी को पड रही आषाढी एकादशी के पर्व को देखते हुए रेल मंत्रालय ने विदर्भ से पंढरपुर जाने वाले भाविक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 13 से 17 जुलाई के दौरान अमरावती सहित नागपुर व खामगांव रेल्वे स्टेशन से पंढरपुर हेतु 6 विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत आज 13 जुलाई को अमरावती रेल्वे स्टेशन से पहली विशेष ट्रेन चलाई गई. वहीं अब आगामी 16 जुलाई को भी अमरावती से पंढरपुर हेतु विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा 14 व 15 जुलाई को नागपुर तथा 14 व 17 जुलाई को खामगांव रेल्वे स्टेशन से विशेष रेलगाडियां पंढरपुर हेतु चलायी जाएगी. जिसके उपरान्त वापसी हेतु मिरज से नागपुर के बीच 17, 18 व 19 जुलाई को विशेष रेलगाडियां चलाई जाएगी. नागपुर से मीरज के बीच चलाई जाने वाली दोनों विशेष रेलगाडियों की चारों फेरियों को बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. ऐसे ेमें अमरावती से पंढरपुर जाने की इच्छा रखने वाले भाविक श्रद्धालुओं को इन दोनों विशेष रेलगाडियों की भी सुविधा प्राप्त होगी.
मध्यरेल्वे के भुसावल विभाग प्रबंधक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 01119 नया अमरावती-पंढरपुर विशेष ट्रेन 13 एवं 16 जुलाई को दोपहर 2.40 बजे नया अमरावती रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. वापसी की यात्रा में यहीं ट्रेन गाडी संख्या 01120 पंढरपुर नया अमरावती विशेष ट्रेन के तौर पर 14 व 17 जुलाई को शाम 7.30 बजे पंढरपुर स्टेशन से रवाना होगी तथा अगले दिन दोपहर 12.40 बजे नया अमरावती रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच लगाये जाएंगे. जिनमें 2 थर्ड एसी, 7 स्लीपर व 7 जर्नर कोच सहित 2 गार्ड कोच रहेंगे. इन दोनों रेल गाडियों को दोनों ओर की यात्रा के दौरान बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलम, नांदूरा, मलकापुर, बोधवड, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड व कुर्दूवाडी रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है.
इसके साथ ही नागपुर से मिरज हेतु चलाई जाने वाली विशेष रेलगाडियों को भी बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इसके साथ ही नागपुर से मीरज के दौरान इन दोनों रेलगाडियों को अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, चांदूर, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, अंकाई, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, उर्दूवाडी, पंढरपुर, सांगोला, म्हसोबा डोंगरगांव, जाठरोड, ढलगांव, कवठे महंकाल, सालगरे, अरग रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिये गये है. इसके तहत दोनों रेलगाडियों में 18 बोगियां लगाई जाएगी. जिनमें अनारक्षित सामान्य, द्वितीय श्रेणी शयनयान, वातानुकूलित कोच का समावेश रहेगा. यह दोनों रेलगाडियां 18 व 19 जुलाई को मीरज से नागपुर हेतु वापिस लौटेगी.
इसके अलावा विदर्भ से पंढरपुर की ओर जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मध्य रेल्वे द्वारा 14 व 17 जुलाई को खामगांव से पंढरपुर के बीच दो विशेष रेलगाडियां चलाई जाएगी, जो 15 व 18 जुलाई को पंढरपुर से खामगांव के लिए रवाना होगी.