पुणे से अमरावती के लिए 10 नवंबर से विशेष ट्रेन
अमरावती/दि.9– मध्यरेल्वे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आगामी 10 नवंबर से अमरावती से पुणे के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिसके चलते गाडी संख्या 01101 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस 10 नवंबर 2023 से 10 फरवरी 2024 के दौरान पुणे से रोजाना रात 11.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.55 बजे अमरावती रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाडी संख्या 01102 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस 11 नवंबर 2023 से 11 फरवरी 2024 के दौरान रोजाना रात 10.50 बजे अमरावती रेल्वे स्टेशन से रवाना होगी. जो अगले दिन सुबह 11.25 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन को अमरावती से पुणे के बीच आते व जाते समय बडनेरा, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, काचगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड कॉड र्लाइन व उरुली रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए है. इस विशेष ट्रेन में 13 द्वितीय श्रेणी चेअर कार, 1 प्रथम श्रेणी चेअर कार, 1 द्वितीय श्रेणी स्लीपर तथा 1 द्वितीय सामान्य श्रेणी स्लीपर कोच रहेगा.