अमरावतीमुख्य समाचार

मदुराई-वेरावल के बीच परसों से स्पेशल ट्रेन

अकोला होकर जाएगी, विदर्भ के यात्रियों को सुविधा

अमरावती/दि.12- सौराष्ट्र तमिल संगमम की मांग पर दक्षिण मध्य रेलवे ने 14 अप्रैल से मदुराई से वेरावल विशेष ट्रेन शुरु करने की घोषणा की है. यह ट्रेन वनवे रहेगी और इसकी कुल 10 फेरियां होगी. ट्रेन में एसी-3 के 6, एसी-2 के 2, एसी-1 की एक बोगी तथा 4 जनरल बोगिया रहेगी. 03601 ट्रेन 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रोज शाम 5.40 बजे मदुराई से प्रस्थान करेगी. चौथे दिन सुबह 6 बजे वेरावल पहुंचेगी. ट्रेन का अकोला में आगमन सुबह 5 बजे होगा. ट्रेन को नांदेड, पूर्णा, अकोला, जलगांव, नंदूरबार, सूरत, बडौदा, अहमदाबाद, सुरेंद्र नगर और राजकोट में स्टॉपेज दिए गए है. 96 घंटों में यह विशेष गाडी 4 हजार किमी की यात्रा करेगी. अभी वनवे घोषित ट्रेन को वापसी के लिए भी प्रयास किए जाने की मांग जोर पकड रही है.

 

Related Articles

Back to top button