कल पंढरपुर के लिए रवाना होगी विशेष ट्रेन
मॉडल रेलवे स्टेशन से दिखाई जायेगी हरी झंडी

अमरावती/ दि. 23– आषाढी एकादशी का पर्व गुरूवार 29 जून को मनाया जायेगा. विठ्ठल के दर्शन के लिए लाखों भक्त जिले से पंढरपुर के लिए जाते है. रेल विभाग द्बारा स्पेशल ट्रेन का नियोजन भक्तों के लिए किया गया है. रविवार 25 जून को अमरावती मॉडल रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन पंढरपुर के लिए रवाना होगी. इस बार भक्तों को नया अकोला रेलवे स्टेशन जाने की जहमत नहीं उठानी पडेगी.
मॉडल रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन 25 व 28 जून को दोपहर 2.40 बजे पंढरपुर के लिए रवाना होगी. ट्रेन की कुल चार फेरिया होगी. अमरावती से दोपहर को छूटनेवाले यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 9.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार पंढरपुर से 26 व 29 जून की रात 7.30 बजे विशेष ट्रेन अमरावती के लिए निकलेगी. जो दूसरे दिन 12.40 बजे अमरावती पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्बितीय श्रेणी एसी, 2 तृतीय श्रेणी एसी, 10 स्लिपर, 7 जनरल तथा 2 गार्ड ब्रेक रहेंगे.
* यहा रहेगा स्टॉपेज
विशेष ट्रेन अमरावती से निकलकर बडनेरा मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलम, नादुंरा, मलकापुर, बोधवड, भुसावल, जलगांव, पाचोरी, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौड, कुरडुवाडी स्टेशन पहुंचेगी. यहां ट्रेन को स्टॉपेज किया गया है.