अमरावती

धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के लिए विशेष रेलगाडियां

भीड को देखते हुए रेल प्रशासन ने उपलब्ध कराई सुविधा

अमरावती- दि.30  नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के अवसर पर दीक्षा भूमि पर लाखों की संख्या में आंबेडकर वादी अनुयायी जाते है. भीड को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस बार भी विशेष रेलगाडी का नियोजन किया है. नागपुर जाने व वहां से लौटने के लिए 1, 5 व 6 अक्तूबर के दिन विशेष रेलगाडी दौडेगी.
रेलगाडी क्रमांक 01075 सीएसएमटी से नागपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 1 अक्तूबर की रात 00.20 बजे सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से छूटेगी. उस रेलगाडी में 20 बोगिया रहेगी. यह रेलगाडी भुसावल विभाग के मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, अमरावती के बडनेरा, धामणगांव, वर्धा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. रेलगाडी क्रमांक 01017 नागपुर से सीएसएमटी यह रेलगाडी 6 अक्तूबर की सुबह 8.15 बजे नागपुर से छूटेगी. यह रेलगाडी नागपुर, वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर रेलवे पर रुकेगी.
रेलगाडी क्रमांक 01030 नागपुर-पुणे सुपरफास्ट रेलगाडी नागपुर रेलवे स्टेशन से 5 अक्तूबर की शाम 19.40 बजे छूटेंगी. वह नागपुर, वर्धा, धामणगांव, चांदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. रेलगाडी क्रमांक 01011 अजनी-एलटीटी स्पेशल रेलगाडी 6 अक्तूबर को अजनी रेलवे स्टेशन से शाम 19.40 बजे छूटेगी. यह रेलगाडी वर्धा, धामणगांव, चांदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इन चारों रेलगाडियों में 20 बोगियां रहेगी. यह विशेष रेलगाडियों की बुकिंग 2 अक्तूबर से शुरु होगी. इस बीच नियोजित रेलगाडिया उसी नियोजित समय पर दौडेगी.

Related Articles

Back to top button