अमरावती

श्रावण महीने में एसटी की विशेष गाड़ियां

ओंढा नागनाथ, परली व चिखलदरा पर्यटन स्थल के लिए अधिक बसें

अमरावती-दि.19 विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण रुके एसटी के चक्के इस वर्ष दौड़ रहे हैं. त्यौहार उत्सव के लिए एसटी महामंडल द्वारा विशेष गाड़ियां छोड़ी जा रही है. इस बार श्रावण महीने में अमरावती आगार से ओंढा, परली वैजनाथ एवं विदर्भ के नंदनवन चिखलदरा इस पर्यटन स्थल के लिए अधिक गाड़ियां छोड़ी जा रही है. विगत दो वर्षों की तुलना में इस बार एसटी की आय ठीक है. श्रावण महीने में हर सोमवार को 10 से 15 लाख रुपए तक आय मिल रही है. लेकिन बारिश के कारण आय पर असर हो रहा है.
चिखलदरा पर्यटन स्थल के लिए एसटी महामंडल ने अमरावती के मध्यवर्ती बसस्थानक व परतवाड़ा डेपो से यात्रियों के लिए अधिक बस फेरियों की व्यवस्था की है. गणेशोत्सव के लिए अमरावती डेपो से पुणे मार्ग पर अधिक बस छोड़ने का नियोजन है. इस बाबत विभागीय कार्यालय द्वारा तैयारी शुरु है.
बॉक्स
श्रावण महीने में ओंढा नागनाथ, परली के अलावा छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए चिखलदरा पर्यटन स्थल के लिए एसटी महामंडल की अधिक बसेस यात्रियों की सुविधा के लिए छोड़ी जाती है. इस समय ऐसा ही नियोजन किया जा रहा है.
– श्रीकांत गभणे, विभाग नियंत्रक

Back to top button