अमरावतीमहाराष्ट्र

महापरिनिर्वाण दिवस निमित्त विशेष अनारक्षित ट्रेन

अमरावती/दि. 4 भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस निमित्त मुंबई जानेवाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मध्य रेलवे ने अमरावती से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. अमरावती-मुंबई अनारक्षित (एक फेरी) विशेष गाडी संख्या 01218 कल गुरुवार 5 दिसंबर को शाम 5.45 बजे अमरावती स्टेशन से छुटेगी और शुक्रवार 6 दिसंबर को सुबह 5.25 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह मुंबई-अमरावती अनारक्षित (एक फेरी) विशेष गाडी संख्या 01217 शुक्रवार 6 दिसंबर व शनिवार 7 दिसंबर की दरम्यानी रात 12.40 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से छुटेगी और 7 दिसंबर को दोपहर 12.50 बजे अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
14 डिब्बो वाली इस विशेष ट्रेन में द्वितीय सामान्य श्रेणी के 14 कोच लगाए जाएंगे. साथ ही दोनों ओर की यात्रा के दौरान इस ट्रेन को बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, मनमाड, नाशिक रोड, ईगतपुरी, कल्याण रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए जाएंगे. उक्त आशय की जानकारी देते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा कहा गया है कि, महापरिनिर्वाण दिवस के निमित्त मुंबई के चैत्य भूमि पर दर्शन हेतु जाने के इच्छुक यात्रियों द्वारा इस विशेष ट्रेन का लाभ लिया जा सकता है. साथ ही रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने का आवाहन किया है.

Back to top button