अमरावती

गडगडेश्वर में श्रावणमास निमित्त हुई भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा

एक महिने से निरंतर चल रहा रूद्राभिषेक तथा पूजन का दौर

अमरावती-/दि.12 अमरावती शहर के प्राचीन शिवालयों में से एक माना जानेवाले 88 वर्षीय पुराने श्री गडगडेश्वर महादेव मंदिर में श्रावणमास निमित्त विगत एक माह से लगातार रूद्राभिषेक सहित विशेष पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है. जिसमें छोटेलालजी केसरवानी द्वारा स्थापित भक्त ग्रुप की ओर से श्रावणमास उत्सव बडी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
विगत एक माह से गडगडेश्वर संस्थान में चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों में गडगडेश्वर भक्त परिवार के छोटेलाल केसरवानी, रविशंकर केसरवानी, साहिल श्याम खंडेलवाल, हर्ष केसरवानी, राजेंद्र गुर्जर, सत्यनारायण राठी, सारिका गरोले, हेमंत गरोले, योगेश केसरवानी, दिनेश दुलारे, यशोदा दुलारे, राजेश दुलारे, रामेश्वर जबर, राजकुमार जकारिया, सरिता जकारिया, ओम साहू, रामदेव जोशी, रामरतन हेडा, राजेंद्र मोहता, संध्या मोहता, रमेश साहू, कैलाश साहू, कोमल साहू, गौरव साहू
दिनेश साहू, प्रकाश साहू, राधाकृष्ण व्यास द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button