विशेषज्ञ चिकित्सको ने की जांच, दिया परामर्श
श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप
* मंडल का 51 वें वर्ष में प्रदार्पण
* सैकडों ने लिया कैंप का लाभ
अमरावती/दि. 21– श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल 19 सितंबर को 51 वे वर्ष में प्रदार्पन किया. इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए 51 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में मंडल ने इस वर्ष विभिन्न वैद्यकीय क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लिया गया.
इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में पेट संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. कौस्तुभ सारडा के पास – 11 लोगों ने लाभ लिया, माहावारी संबंधित बीमारियां परेशानियां और गर्भाशायमुख जांच के लिए डॉ. सरिता सारडा द्वारा सारडा हॉस्पिटल बालाजी प्लॉट अमरावती में निशुल्क जांच की गई जिसका 11 लोगो ने लाभ लिया. रक्त की जांच हेतु डॉ कीर्ति सोनी, सोनी पेथ लब, नेत्रांजलि हॉस्पिटल, बालाजी प्लॉट के यहां पर की गई जिसमें शुगर, लिक्विड प्रोफाइल, किडनी फंक्शन टेस्ट, थायराइड, विटामिन एल 12, विटामिन डी इन सभी घटकों की जांच अल्प दर मैं की गई इसका 40 लोगों ने लाभ लिया.
त्वचा रोग संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. श्वेतल राठी, अरिहंत हॉस्पिटल नवाथे चौक, बडनेरा रोड पर निशुल्क जांच और मार्गदर्शन किया इसका 17 लोगो ने लाभ लिया. वात रोग संबंधित बीमारियां के उपचार तथा मार्गदर्शन के लिए डॉ. प्रिया भट्टड, कॉस्मिक हीलर, बेनाम चौक से साई नगर चौक पर जाने वाले रास्ते पर यहां पर अपने क्लीनिक पर मार्गदर्शन और निशुल्क जांच किया इसका 10 लोगो ने लाभ लिया. पाइल्स, फिस्टुला संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. अनूप राठी, राठी क्लिनिक नवाथे चौक, विट्ठल रुक्मिणी मंदिर के सामने अपनी सेवा और मार्गदर्शन निशुल्क किया इसका 10 लोगो ने लाभ लिया. हृदय संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. नीलेश चांडक रिम्स हॉस्पिटल यहां पर निशुल्क अपना मार्गदर्शन किया साथ ही ईको, ईसीजी, टीएमटी इनका अल्पदर में ट्रीटमेंट किया गया जिसका 55 लोगो ने लाभ लिया. हड्डियों संबंधित बीमारियों के लिए रिम्स हॉस्पिटल के संचालक डॉ सुयोग राठी अपना निशुल्क मार्गदर्शन किया तथा साथ ही बोन डेंसिटी मशीन द्वारा अपने हड्डियों का कितना घनत्व है यह भी निशुल्क चेक किया जिसका 105 लोगो ने लाभ लिया. आंखों के संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. प्रियंका भंसाली प्रशांत नगर स्थित अपने हॉस्पिटल भंसाली आई केयर में अपना निशुल्क मार्गदर्शन किया जिसका 29 लोगो ने लाभ लिया. मधुमेह (डायबिटीज) से संबंधित चेकअप और बीमारी के लिए डॉक्टर विनीत साबू समर्थ स्कूल के सामने साबू डायबीटिक केयर सेंटर पर अपना निशुल्क मार्गदर्शन किया जिसका 15 लोगो ने लाभ लिया.
दांतों संबंधित बीमारियों के लिए डॉ. शुभम काकानी काकानी, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बियानी चौक बियानी कॉलेज के सामने, डॉ. विपुल राठी, राठी डेंटल केयर, डी-मार्ट के बाजू में, डॉ. सौरभ राठी, स्वागत डेंटल केयर, अंबागेट के पास, डॉ. निखिल सोनी, 32 कैरेट डेंटल हॉस्पिटल, ऑटो गली राजकमल चौक, डॉ. दर्शन हेडा, हेडा डेंटल क्लिनिक, शिव लहरी हॉस्पिटल, चित्रा चौक, डॉ. मनमोहन सोनी, भगवती डेंटल क्लिनिक, बालाजी प्लॉट, डॉ. कुशल झंवर, झंवर डेंटल केयर, डीमार्ट के पीछे, डॉ. भूषण मुंदड़ा, मुंदड़ा एडवांस एंड डेंटल केयर क्लिनिक, अतुल मंगल कार्यालय के बाजू में रुक्मिणी नगर, डॉ अमित जाजू, जाजू डेंटल केयर राजापेठ, डॉ. विभोर सोनी, श्री दरियाव डेंटल क्लिनिक, अंबापेठ एवं गोपाल नगर, डॉ. ब्रजेश दम्मानी, दम्मानी डेंटल केयर यूनिट, विद्याभारती कॉलेज के सामने, डॉ. राहुल राठी, राठी डेंटल क्लिनिक, कंवर नगर चौक, डॉ. गुंजन लढ्ढा, स्माइल क्राफ्ट डेंटल स्टूडियो, वसंत टॉकीज के बाजू में, डॉ. श्रद्धा जाजू , अमरावती डेंटल केयर, मुड़ोलकर पेठ, डॉ. नेहा लढ्ढा, एडवांस डेंटल केयर, वामन हरिपेठे ज्वेलर के सामने, डॉ. प्रिया साबू, साबू डायबीटिक्स समर्थ स्कूल के सामने, डॉ. स्नेहल राठी, रिम्स हॉस्पिटल, रिम्स डेंटल केयर, यहां पर निशुल्क जांच एवं निशुल्क दातों का एक्स-रे किया जिसका 10 लोगो ने लाभ लिया. इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का 313 लोगो ने फायदा लिया. इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में समस्त राजस्थानी समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष वैभव लोहिया, अध्यक्ष डॉ. विभोर सोनी, सचिव इंजी. पवन कलंत्री, उपाध्यक्ष कल्पेश भट्टड़, कोषाध्यक्ष सीए पूर्वेश राठी, सहसचिव मोहित सारडा, संगठन मंत्री प्रकल्प चांडक, सहसंगठन मंत्री रोशन सारडा, प्रचार मंत्री खुशाल राठी, सहप्रचार मंत्री आनंद राठी, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वर राठी, शुभम लढ्ढा, डॉ मनमोहन सोनी, शुभम मंत्री, अभिषेक कासट ने अथक परिश्रम किया था.