अमरावती

शहर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने दी सेवाएं

गुजराती वैष्णव समाज और हवेली सत्संग मंडल का आयोजन

* स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 ने लिया लाभ
अमरावती/ दि. 21-स्थानीय बूटी प्लॉट स्थित जमनाबा लोहाना महाजनवाडी में रविवार को ग्लोबल (विश्व) गुजराती वैष्णव वणिक समाज में संस्थापक अध्यक्ष भरतभाई शाह (वडोदरा), गोवर्धननाथ हवेली सत्संग मंडल सर्वाध्यक्ष प.पू.गो. 108 पुरूषोत्तमलाल महाराजश्री (अमरावती- मुंबई) की असीम कृपा एवं आशीर्वाद से भव्य रोग निदान शिविर के दूसरे चरण में रविवार को नगर के प्रसिद्ध एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवा दी. उनमें डॉ. नीरज राघानी, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अंकित हरवानी, डॉ. सोनम हरवानी, डॉ. भावना सूर्यवंशी, डॉ. ब्रजेश दम्माणी, डॉ. राशि दम्माणी, डॉ. धीरेंद्र आडतिया, डॉ. संजय रोडे शामिल थे. इस अवसर पर बडी संख्या में महिला व पुरूषों ने उपस्थिति दर्ज कर अपनी जांच करवाई. लगभग 200 मरीजों की नि:शुल्क जांच का उचित परामर्श दिया गया.
हदयरोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज राघानी ने हदयरोग के कारण व निवारण विषय पर मार्गदर्शन करते हुए भागदौड भरी जिंदगी में अपने खानपान, आहार, व्यवहार और व्यायाम को जीवन में महत्व देने के साथ ही गेहूं, ज्वार, बाजरे की रोटी का सेवन, सलाद, हरी सब्जियां आदि के सेवन पर जोर दिया.
मुकेशभाई श्रॉफ ने कहा कि यह कार्यक्रम इस बीमारियों से दूर कैसे रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया था. जिसमें सभी वैष्णव उत्साह के साथ सहभागी हुए. इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते है. साथ ही इस कार्यक्रम में सहयोग देनेवाले डॉक्टरोें का भी धन्यवाद माना.
कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. घनश्याम बाहेती ने रखी. संचालन शिल्पा पारेख ने किया. आभार मुकेशभाई श्रॉफ ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रमुख सलाहकार कृष्णदास गगलानी, कन्हैयाभाई पच्चीगर, धर्मेशभाई गगलानी, पवित्राबेन चांडक, सीमाबेन पच्चीगर, सोनलबेन पच्चीगर, सीमेशभाई श्रॉफ, डॉ.घनश्याम बाहेती, संजय श्रॉफ,राजूभाई पारेख, हर्षदभाई उपाध्याय, महेशभाई सेठ, आशीषभाई करवा, हेमंतभाई पच्चीगर, रोशनभाई पच्चीगर, आनंदभाई पारेख, प्रियल श्रॉफ , राधा श्रॉफ, भावेशभाई हिंडोचा, हरीशभाई सांगाणी, राजूभाई संतोषिया, हर्षदभाई पच्चीगर, विठ्ठलभाई डिगे, भावेशभाई हिंडोचा, श्यामभाई दम्माणी, हितेशभाई राजकोटिया, शिल्पाबेन पारेख, राधाबेन बाहेती, राधाबेन टॉपर, किरणबेन गगलानी, स्वप्निलभाई श्रॉफ, अमितभाई भुपतानी, वरूणभाई महाजन, हार्दिकभाई गगलानी, सिध्दाभाई श्रॉफ, आशीषभाई शाह समेत अन्य ने अथक परिश्रम लिए. कार्यक्रम में शिल्पाबेन पारेख, राधाबेन पोपट, किरणबेन गगलानी, वीनाबेन श्रॉफ, छायाबेन राजा, शिलाबेन पोपट, नयना पारेख, पवित्रा चांडक, सीमाबेन पच्चीगर, कोमल श्रॉफ, गाथाबेन, डॉ. राशि दम्माणी, नूतन सांगाणी, सोनल पच्चीगर, शोभा मोड प्रियल, श्रॉफ डॉ. पूनम राठी के सहयोगी साक्षी वाघ, प्रणाली टेकाडे, प्रज्ञा रानौत, महेशभाई सेठ, हितेशभाई राजकोटिया, कन्हैया पच्चीगर, हरीशभाई सांगाणी, धर्मेशभाई गगलानी, संजय श्रॉफ, राजूभाई पारेख, हर्षदभाई उपाध्याय, राजूभाई श्रॉफ, हेमंतभाई पच्चीगर, हर्षदभाई पच्चीगर,स्वप्निल श्रॉफ, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, अश्विन शाह, केतनभाई सेठिया, शांतिलाल सेठिया, शिरिषभाई श्रॉफ, एड. सूर्यकांत पारेख, डॉ. बृजेश दम्माणी, दिलीपभाई वजीर, डॉ. खिरे, अनंतराव साउरकर महाराज, दिलीप राठी, अशोक मोड, विनीत जसापुरा, अमोल श्रॉफ, नीलेश श्रॉफ, अशोक वसानी, अविनाशभाई श्रॉफ, सतीश मकवाना उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button