अमरावती

अमरावती-बडनेरा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए

निर्माण कार्य विभाग अभियंता को शिवसेना का ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – अमरावती-बडनेरा रोड पर स्थित समर्थ हाईस्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाए जाए, इस आशय की मांग को लेकर निर्माण कार्य विभाग अभियंता को शिवसेना की ओर से ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में बताया गया है कि अमरावती-बडनेरा रोड पर समर्थ हाईस्कूल के पास तेज गति से दौडने वालों वाहनों से हादसा होने की संभावना बढ रही है. इसलिए यहां पर तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाकर दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है. बडनेरा से आने वाले वाहन और राजापेठ से आने वाले वाहन यहां से तेज गति से गुजरते है. इसके अलावा अब स्कूल बंद रहने से सडक यातायात भी जाम नहीं हो रहा है. लेकिन अब स्कूलें शुरु हो चुकी है, जिसके चलते तेज रफ्तार से दोैडने वाले वाहनों से बडी दुर्घटना हो सकती है. इसलिए तत्काल अमरावती बडनेरा रोड स्थित समर्थ स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग शिवसेना विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे ने की है.

Back to top button