अमरावती

दर्यापुर-अंजनगांव राष्ट्रीय महामार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाए

नागरिक हक सुरक्षा समिति की मांग

दर्यापुर/दि.5– दर्यापुर से अंजनगांव राज्य महामार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है. अब कई लोगों ने जान गंवाई है. बढते हुए हादसों को देखते हुए सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के दर्यापुर के अधिकारियों ने इन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग नागरिक हक संरक्षण समिती इस सेवाभावी संस्था ने की है. ज्ञापन में बताया गया है कि, दर्यापुर से अंजनगाव राज्य महामार्ग पर वाहन तेज रफ्तार से दौडते है. आवागमन के लिए सुविधाजनक मार्ग होने से यहां पर हादसों की संख्या बढ रही है. वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है. दर्यापुर के नागरी हक संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने दर्यापुर से अंजनगांव इस 30 किलोमीटर दूरी के हर स्टापेज पर जाकर जानकारी लेने पर उन्हें पता चला कि, महामार्ग पर आसपास के गांव के वाहन चालक सडक पार करते समय इधर-उधर न देखकर फर्राटे से वाहन दौडाते है.

इसलिए यदि ग्रामीण क्षेत्र से महामार्ग की ओर आनेवाले स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाए गए तो हादसे कम होंगे. दर्यापुर से अंजनगांव राज्य महामार्ग पर दर्यापुर के बाभली टी प्वाइंट के बाद इटकी, कोकर्डा, निभारी चिंचोली, विहीगांव, कुंभारगांव, खीरगव्हाण इन गांव से आने वाले मार्ग जहां महामार्ग से जुडते है, उन स्थानों पर स्पीड ब्रेकर लगाना जरूरी है. इसलिए इस पर ध्यान केंद्रीत किया जाए, यह मांग नागरिक हक संरक्षण समिति ने संबंधित अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में की है. इस काम में विलंब किया गया तो जनआंदोलन करने की तैयारी समिति के अध्यक्ष एड. संतोष कोल्हे ने दर्शाई है. ज्ञापन देते समय शरद रोहणकर, पंकज अनासाने, डॉ.शरद गावंडे, शुभम विल्हेकर, सुरज वाकपांजर, नागेश रायबोले,बापूराव आठवले उपस्थित थे.

Back to top button