सावता मैदान चौक, अमरावती- बडनेरा मुख्य रास्ते पर लगाए गतिरोधक
मनसे शहर अध्यक्ष गौरव बांते की मांग
अमरावती/दि.13– बडनेरा से अमरावती आने वाले तथा बडनेरा से ही अकोला की ओर जाने वाले मार्ग पर लोनि विभाग व्दारा कांक्रीट सडक बनाने का कार्य विगत कई दिनों से जारी है. इस मार्ग पर छोटे-बडे व भारी वाहनों की भारी आवाजाही के कारण पैदल चलने वाले व दोपहिया वाहन सवारों को दुर्घटना का डर बना हुआ है. इस मार्ग पर दुर्घटनाओ को रोकने व वाहनों की गति कम करने के लिए दोनों साईड से स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग मनसे शहराध्यक्ष गौरव बांते ने लोनिवि से ज्ञापन के माध्य से की है.
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सार्वजनिक बांधकाम विभाग की ओर से शुरू अमरावती-बडनेरा मुख्य मार्ग धोखादायक व दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने वाला बन गया है. सावता मैदान के सामने जगह के चलते लोगों के मन में डर का निर्माण हो रहा है. हर रोज एक-दो छोटी-मोटी दुर्घटनाए हो रही है. जिसके कारण लडाई झगडों का वातावरण भी बन रहा है. मुख्य रास्ते पर रहने के कारण दोनो बाजू की बस्ती, पेट्रोल पंप, स्कूल-कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थियों व अपने दैनिक कार्यो से आना-जाना करने वाले महिला-पुरुषों की भीड रास्ते पर रहती है. जिसके कारण वाहनों से दुर्घटना होने का डर इन दोपहिया चालकों में बना रहता है. जिसके चलते प्रशासन के विरुध्द नागरिकों का रोष देखा जा सकता है. इस मार्ग पर बडी दुर्घटना को टाला जाए. इसके लिए रास्ते के दोनों ओर आने वाले वाहनों की गति कम हो इस लिए इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शहर अध्यक्ष गौरव बांते ने लोनिवि अभियंता को ज्ञापन सौंप कर की है. इस समय मनसे कामगार सेना के विक्की थेटे, मयांक तांबूस्कर, अश्विन सातव उपस्थित थे.