अमरावतीमुख्य समाचार

विकास प्रारुप व पुनर्वसन के कामों को मिले गति

विधायक यशोमति ठाकुर ने डेप्यूटी सीएम से की मांग

* विभिन्न प्रलंबित कामों के लिए मांगी 161 करोड रुपए की निधि
अमरावती/दि.20 – तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल मोझरी, कौंडण्यपुर व वलगांव विकास प्रारुप के विविध प्रलंबित कामों हेतु 59 करोड रुपए की निधि देने के साथ ही श्री क्षेत्र गुरुकुंज मोझरी के विकास हेतु 100 करोड रुपए की अतिरिक्त निधि तथा पेढी बैरेज उपसा सिंचन निम्न वर्धा प्रकल्प अंतर्गत तिवसा तहसील के धारवाडा व दुर्गवाडा निवासी प्रभावित परिवारों का पुनर्वसन करने एवं वर्ष 2007 के बाढग्रस्तों का पुनर्वसन करने हेतु 2.43 करोड रुपए की निधि दिए जाने के संदर्भ में विधायक यशोमति ठाकुर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व अमरावती के जिला पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उपरोक्त सभी विषयों के महत्व को रेखांकित करते हुए डेप्यूटी सीएम फडणवीस से चर्चा की.
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विविध प्रलंबित विकास कामों को लेकर विधायक यशोमति ठाकुर ने आज 20 जून को डेप्यूटी सीएम व अमरावती के पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करते हुए तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विविध विकास प्रारुप व पुनर्वसन के कामों को गतिमान करने हेतु तत्काल निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग की. साथ ही सभी कामों को गतिमान करने हेतु प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने की जरुरत भी प्रतिपादित की.

Related Articles

Back to top button