अमरावतीमहाराष्ट्र

मानसून पूर्व देखभाल दुरूस्ती के को दी जा रही गति

महावितरण ने ग्राहकों से की सहयोग की अपील

अमरावती/दि.18-महावितरण द्वारा मानसून पूर्व देखभाल और दुरूस्ती के कामों को गति दी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से शुरु चिलचिलाती धूप के साथ अचानक हुई बेमौसम बारिश व इसके बाद शुरु होने वाले मानूसन में बिजली ग्राहकों को असुविधा न हो इसके लिए महावितरण द्वारा विविध स्थानों पर मानसून पूर्व देखभाल व दुरुस्ती के काम किए जा रहे है. जिले में सर्वत्र बिजली यंत्रणा के देखभाल, दुरूस्ती के साथ बिजली लाइन पर आनेवाली पेडों की टहनियों की छंटनी सहित अन्य काम किए जा रहे है. भीषण गर्मी सहते हुए महावितरण के कर्मचारी देखभाल और दुरूस्ती के काम में व्यस्त है. पिछले कुछ महीने से अमरावती समेत संपूर्ण विदर्भ में तापमान बढा है. उसमें ही अचानक बिजली की कडकडाहट के साथ बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था. महावितरण की बिजली आपूर्ति करने वाली यंत्रणा के अधिकांश सामग्री का नुकसान हुआ. बिजली तार जमीन पर गिरे. मौसम में होने वाले बदल का प्रतिकूल परिणाम बिजली वितरण यंत्रणा पर होता है. जिसका असर ग्राहक व ग्राहक सेवा पर होता है. इसलिए ग्रीष्मकाल व इसके बाद शुरु होने वाले मानसून को देखते हुए महावितरण ने देखभाल व दुरूस्ती के काम शुरू किए है.

* पेडों के टहनियों की छंटनी
बिजली तार को स्पर्श करने वाले पेडों की टहनियों को हटाने का काम किया जा रहा है. आवश्यकता नुसार संबंधित स्थानीय निकाय संस्थाओं की मदद से पेडों की टहनियों की छंटनी करने की सूचनाएं दी गई है. इसके साथ ही बिजली तार में फंसे पतंग, मांजा, पताका, तोरण, फ्लैक्स बैनस्र, प्लास्टिक ध्वज से भी बिजली आपूर्ति खंडित होती है. इसलिए यह हटाने का काम किया जा रहा है.

* डीपी की देखभाल व दुरूस्ती
बिजली उपकेंद्र के ट्रान्सफार्मर के ऑइल का योग्य स्तर रखने सहित अन्य आवश्यक काम किए जा रहे है. बिजली वितरण यंत्रणा में अर्थिंग का महत्व अधिक है. इसके लिए डीपी का अर्थिंग मजबूत करना, वितरण पेटी, फीडर पिलर्स, मिनी फीडर पिलर्स की दुरुस्ती का काम भी शुरु है.

इसके अलावा बिजली खंभे और तार का मजबुतिकरण, पुराने फीडर में इन्शुलेशन स्प्रे मारना तथा जलजमाव होने वाले परिसर में फीडर पिलर की उंचाई बढाना, ट्रान्सफॉर्मर के अर्थिंग की जांच, ऑइल फिल्टरेशन, उपकेंद्र के ब्रेकर की दुरुस्ती, बॅटरी चार्जिंग, फ्यूज बदलना आदि विविध काम सर्वत्र बडे पैमाने पर शुरु है.

नागरिकों से सहयोग की अपील
बढते तापमान के कारण ग्राहकों को बिजली के अभाव में होने वाली तकलीफ का अहसास महावितरण को है. देखभाल दुरुस्ती के काम बिजली यंत्रणा के हित के तथा अखंडित, सुचारू व सुरक्षित ग्राहक सेवा के लिए है. बिजली ग्राहकोें ने इस दौरान संयम रखते हुए सहयोग करने की अपील महावितरण ने की है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button