शहर में नई पाईपलाईन कनेक्शन, देखभाल व दुरूस्ती के कामों को गति दें
विधायक सुलभा खोडके ने मजीप्रा प्रशासन को दिये निर्देश
* अमृत अभियान अंतर्गत जलापूर्ति योजना के कामों का लिया जायजा
अमरावती/दि.12– स्थानीय विधायक सुलभा खोडके ने आज मालटेकडी परिसर स्थित मजीप्रा कार्यालय के सभागृह में आयोजीत बैठक के दौरान अमृत अभियान अंतर्गत अमरावती जलापूर्ति योजना के तहत किये जा रहे कामों की समीक्षा की. साथ ही मजीप्रा प्रशासन को शहरी क्षेत्र में नई पाईपलाईन डालने के साथ ही पूरी पाईपलाईन की देखभाल व दुरूस्ती के कामों को गति देने का निर्देश दिया.
इस बैठक के प्रारंभ में विधायक सुलभा खोडके का मजीप्रा के प्रादेशिक विभाग मुख्य अभियंता संतोष गव्हाणकर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. पश्चात विधायक सुलभा खोडके ने मजीप्रा द्वारा अमृत अभियान अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न विकास कामों की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही शहर के अलग-अलग इलाकों में किये जानेवाले कामों को लेकर मजीप्रा अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये तथा सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु कहा.
इस बैठक में राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मजीप्रा के प्रादेशिक विभाग मुख्य अभियंता (प्रशासन) संतोष गव्हाणकर, अधीक्षक अभियंता (प्रशासन) विवेक सालंके, कार्यकारी अभियंता (प्रशासन) निवृत्ती रक्ताले, सहा. मुख्य अभियंता (प्रशासन) गजानन दानवे, उप अभियंता (प्रशासन) एस. पी. लेवरकर, उप अभियंता (यांत्रिकी) भारती परब, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व स्थायी समिती सभापती अविनाश मार्डीकर, पार्षद प्रशांत डवरे, अशोक हजारे, प्रमोद महल्ले, संदीप आवारे, सुनील रायटे, यश खोडके, प्रशांत उर्फ गुड्डू धर्मालेे, निलेश शर्मा, गजानन बरडे, संजय बोबडे, एड. सुनील बोले, मनीष देशमुख, जितेंद्रसिंह ठाकूर, किशोर भुयार, किशोर देशमुख, प्रा. अजय बोंडे, योगेश सवई, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, आकाश वडनेरकर, सुयोग तायडे, महेश साहू, श्रीकांत झंवर, आनंद मिश्रा, संजय मडणकर, शक्ती तिडके, पूर्व पार्षद भूषण बनसोड, प्रवीण मेश्राम, विजय बाभुलकर, मनीष बजाज, शुभम पारोदे, जयकुमार उर्फ बाला नागे, गणेश तंबोले, राजेंद्र खोरगडे, नदीम खान, एड. शोएब खान, सैय्यद साबीर, अफसर बेग, अफजल चौधरी, फारुखभाई मंडपवाले, अबरार भाई, मोईन खान आदी उपस्थित थे.