अमरावती

कोविड संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर

आज 398 की रिपोर्ट पॉजीटीव, 5 की मौत

  • 236 को मिला डिस्चार्ज, 1013 का चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – शनिवार 10 अप्रैल को भी जिले में कोविड संक्रमण की रफ्तार बदस्तूर रही. बल्कि इसमें कुछ इजाफा देखा गया. शनिवार को जिले में 398 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही कोविड संक्रमितों की संख्या बढकर 51 हजार 923 पर जा पहुंची. शनिवार को 24 घंटे के दौरान 5 कोरोना संक्रमितोें की मौत हुई. अब जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढकर 705 पर जा पहुंची है.
इसके अलावा शनिवार को जिले के कोविड अस्पतालों से 236 मरीजों को कोविडमुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिले में अबतक कुल 48 हजार 73 संक्रमित मरीज कोविड मुक्त हो चुके हैं. साथ ही इस समय कुल एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 145 है, जिसमें से 1 हजार 13 मरीज कोविड अस्पतालों में भर्ती हैं, वहीं मनपा क्षेत्र में 586 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 546 मरीज होम आयसोलेशन में रखे गये हैं. जिले के लिहाज से चिंतावाली बात यह है कि, शहरी क्षेत्र की तुलना में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में होम आयसोलेशन के तहत रखे गये एसिम्टोमैटिक मरीजों की संख्या तीन गुना अधिक है.

Related Articles

Back to top button