अमरावती

मनपा क्षेत्र में धीमी हुई कोविड संक्रमण की रफ्तार

कल केवल 98 पॉजीटीव मिले

  • ग्रामीण क्षेत्र में रफ्तार कायम

  • 542 में से 444 पॉजीटीव ग्रामीण क्षेत्र से

  • लगातार 11 वें दिन कोविड मुक्त होनेवालों की संख्या अधिक

  • कल 922 संक्रमितों को मिला डिस्चार्ज

अमरावती/दि.25 – जिले में अब धीरे-धीरे कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त होने लगी है. साथ ही अमरावती मनपा क्षेत्र में हालात काफी हद तक नियंत्रित हो गये है. गत रोज कुल 542 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी थी. जिसमें अमरावती मनपा क्षेत्र के केवल 98 नागरिकों का समावेश था. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि कल 542 में से 444 संक्रमित मरीज जिले के ग्रामीण इलाकों में पाये गये है. इसके अलावा राहतवाली बात यह भी है कि, विगत 11 दिनों से लगातार कोविड मुक्त होनेवाले मरीजोें की संख्या बढ रही है और गत रोज भी 922 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया गया. इस समय अमरावती जिले में कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों का औसत 89.26 फीसद है.
वहीं गत रोज कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतोें की संख्या भी बेहद कम रही. विगत कुछ दिनों से रोजाना औसतन 20 से 22 कोविड संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो रही थी. वहीं गत रोज केवल 9 संक्रमित मरीजों की मौत हुई. जिनमें अमरावती मनपा क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले केवल एक व्यक्ति का समावेश रहा. वहीं आठ अन्य मृतक ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले है. विगत कुछ दिनों से अमरावती मनपा क्षेत्र में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों का प्रमाण भी काफी हद तक घट गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में होनेवाली मौतों का प्रमाण अपेक्षाकृत तौर पर कुछ अधिक है. ऐसे में जिले के ग्रामीण इलाकों में कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को बेहद कडाई के साथ लागू किये जाने की जरूरत है, ताकि मनपा क्षेत्र की तरह ग्रामीण इलाकों में भी कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

Related Articles

Back to top button