अमरावती

ग्रामविकास के नियोजित कामों को मिलेगी गति : बच्चू कडू

चां.बाजार के ग्रामीण भाग के विकास कामोें का भूमिपूजन व लोकार्पण

अमरावती/दि.10– ग्राम विकास के नियोजित कामोें को गति देकर प्रत्येक गांव स्वयंपूर्ण हो, इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध होने का प्रतिपादन जलसंपदा राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने हाल ही में किया. चांदूर बाजार के ग्रामीण भागों के 18 करोड़ 74 लाख 12 हजार रुपए के विकास कामों का भूमिपूजन व लोकार्पण राज्यमंत्री के हाथों किया गया. इस समय वे बोल रहे थे.
खराला फाटा के जवला-खराला- बोराला- बेलोरा से रिद्धपुर-बलोरा, चिंचोली काले-देऊरी-नांदगांव पेठ इन रास्तों की द्विवार्षिक देखभाल व दुरुस्ती के कामोें का लोकार्पण राज्यमंत्री कडू के हाथों किया गया. इन विकास कामों के लिए 5 करोड़ 88 लाख निधि मंजूर किया गया था. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बेलोरा से बेलखेडा रास्ता तैयार किया गया है. बच्चू कडू के हाथों इस रास्ते का लोकार्पण किया गया. इस रास्ते की लंबाई तीन किलोमीटर है.
महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार हमी योजना अंतर्गत बोराला में अभिसरण अंतर्गत सीमेंट, काँक्रिट रास्ता निर्माणकार्य का भूमिपूजन भी इस समय किया गया. इस विकास काम के लिए 23 लाख 82 हजार रुपए का निधि मंजूर किया गया है. बेसखेडा-बेलोरा रास्ते को सुधारने का काम पूरा हुआ है. इस काम के लिए 160.45 लाख रुपए निधि मंजूर किया गया था. यह रास्ता पूर्ण होने पर इस रास्ते का लोकार्पण इस समय किया गया. बेसखेडा में काँक्रिट रास्ते के निर्माणकार्य का लोकार्पण भी इस समय किया गया. इस काम की कीमत 12.04 लाख है. यहां के रास्ता निर्माणकार्य का लोकार्पण भी किया गया. वहीं इसके लिए 12.04 लाख का निधि मंजूर किया गया था.
राज्यमंत्री ने यहां के कामों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर गांववासियों से चर्चा की. गांव में आवश्यक सभी आधारभूत सुविधा निर्माण की जायेगी,ऐसा विश्वास उन्होंने इस समय व्यक्त किया.खराला, खरवाडी, थुगांव,प्रिंपरी थुगांव,पिंपलखुटा,टोंगलापुरा फाटा, कुरलपूर्णा, कोंडवर्धा व कुर्‍हा के विविध विकास कामोें का भूमिपूजन इस समय किया गया.

Related Articles

Back to top button