अमरावतीमहाराष्ट्र

घटनाओं की एक्शन और जांच तेज करें

पुलिस का प्रलंबित गुन्हे निर्गती अभियान

* सीपी के थानेदारों को निर्देश
* मंगवाया 2, 3, 4 वर्षों के पेंडिंग का ब्यौरा
अमरावती /दि.21– पुलिस संबंधित शिकायतों का निपटारा करने पिछले सप्ताह 4 दिनों का जनता दरबार लगाने के बाद अब आयुक्तालय में प्रलंबित गुन्हे निर्गती अभियान छेडा गया है. आज बसंत सभागार में आयोजित अभियान की पहली बैठक में सभी थानेदारों से पिछले 2, 3 और 4 वर्षों से प्रलंबित प्रकरणों का ब्यौरा सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने तलब किया. उन्होंने थानेदारों से पेंडिंग चल रहे केसेस की जांच में तेजी लाने कहा. उसी प्रकार नये प्रकरणों में भी जल्द से जल्द एक्शन लेने और जांच गतिमान करने के निर्देश दिये. उन्होंने जांच की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने के निर्देश दिये.
अभियान की बैठक में सीपी रेड्डी के संग दोनों डीसीपी सागर पाटिल व कल्पना बारवकर, पांच एसीपी, सभी थानेदार मौजूद थे. पेंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेते हुए मुख्य रुप से पेंडिंग होने की वजहों के बारे में भी जानकारी ली. किस वजह से मामला पेंडिंग है, जानबुझकर रोका गया है क्या?, जांच अधिकारी की बदqली हो जाने से मामला पेंडिंग है क्या?, कोर्ट में पेंडिंग है क्या? आदि जानकारी मंगाई गई है.
सीपी रेड्डी ने सभी थानों से प्रलंबित प्रकरणों की डायरी मंगाई है. उनके बारे में थानेदारों को तहकीकात करने कहा गया है. उसी प्रकार ली गई एक्शन व कार्रवाई के बारे में भी सूचित करने कहा गया है. उल्लेखनीय है कि, गत शनिवार ही सीपी रेड्डी ने विशेष जांच दलों, अपराध शाखा और सीआईयू यूनिट के अधिकारी व अंमलदारों को गंभीर प्रकरणों की तेजी से जांच करने के निर्देश देते हुए अन्यथा तबादले की ताकीद की थी.

Back to top button