मानसून पूर्व विद्युत दुरुस्ती के कार्यों को दें गति
भूमिगत केबल बिछाने हेतु महावितरण को आवश्यक सूचना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत प्रभाग क्र. 2 स्थित संत गाडगेबाबा-पीडीएमसी प्रभाग के गाडगेनगर सहित विविध भागों की विद्युत आपूर्ति बार-बार खंडित होने से नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था. बेमौसम बारिश के कारण महावितरण सहित बिजली ग्राहकों को विद्युत की लुकाछिपी का सामना करना पड़ रहा था. इस दरमियान विद्युत तारों को स्पर्श होने वाले व पेड़ों की टहनियां काटने का काम पूरा किया गया था. इसके लिये करीबन सभी भागों की विद्युत आपूर्ति रोज महावितरण की ओर से बंद की जाती थी. जिससे दुरुस्ती का काम व विद्युत आपूर्ति हेतुकिसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिये कंपनी व्दारा मानसून पूर्व काम पूरा किया जा रहा है. जोरदार हवाओं के कारण अनेक बार पेड़ व टहनियां गिरने से विद्युत तार टूटकर बिजली आपूर्ति खंडित होने की शिकायतें भी बढ़ी थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए बुधवार 9 जून को विधायक सुलभा खोडके ने गाडगेनगर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति देखभाल व दुरुस्ती के शुरु काम की जगह पर प्रत्यक्ष जाकर जांच की.
इस दरमियान विधायक खोडके ने स्थानीय नागरिकों की समस्या भी जानी. इस समय स्थानीय परिसर के ऊपरी मार्ग के विद्युत वाहिनियों को भूमिगत केबल करने के बारे में सुलभा खोडके ने महावितरण के अभियंता को सूचना दी. इसके साथ ही मानसून पूर्व बिजली यंत्रणाओं की दुरुस्ती के कार्य तत्काल पूरे करने के निर्देश दिये. महावितरण की ओर से पूरी तरह से सावधानियां बरती जा रही है. जिसके चलते प्रभाग क्र. 2 संत गाडगेबाबा, पीडीएमसी प्रभाग के नागरिकों को अबाधित बिजली आपूर्ति उपलब्ध होगी.
इस समय विधायक सुलभा खोडके सहित महावितरण के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर,अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, सहायक अभियंता परेश कनाटे, यश खोडके, महावितरण विभाग के वरिष्ठ तकनिशियन अनुप धर्माले, गाडगेनगर बिजली शिकायत निवारण केंद्र के कार्यालयीन सहायक निलेश केंदले, आऊटसोर्सिंग कामगार अक्षय बावने, अजय भेले, प्रमोद महल्ले, पार्षद चंद्रकांत भोमरे, सुरेश चौधरी, राजेश वानखडे, कुणाल वाट, संदीप देशमुख, प्रभाकर फुसे, सुरेश भक्ते, संदीप राऊत आदि उपस्थित थे.