अमरावती/दि.22 – संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ में 38 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों से जारी है. आगामी फरवरी माह में दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी शुरु होने के साथ ही प्रमुख अतिथि बाबत अब तक एकमत नहीं हुआ है. लेकिन इस बार का दीक्षांत समारोह नियोजित समय पर लेने के संदर्भ में नियोजन शुरु हुआ है.
गत वर्ष दीक्षांत समारोह यह 29 मई 2021 को ऑनलाईन पद्धति से आयोजित किया गया. अध्यक्ष के रुप में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी व केंद्रीय परिवहन व सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के मंत्री नितीन गडकरी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. विशेष अतिथि के रुप में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षण मंत्री उदय सामंत थे.
अनाथों के नाथ शंकरबाबा पापलकर को डी.लिट. प्रदान की गई थी. लेकिन इस बार कोरोना का संसर्ग होने पर भी दीक्षांत समारोह नियोजित समय पर लेने हेतु प्रशासन द्वारा तैयारी जारी है. परीक्षा विभाग ने पदवी, पदविकाधारकों की जानकारी जमा करने का काम शुरु किया गया है. दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में कौन उपस्थित रहेंगे, इस बारे में शीघ्र ही व्यवस्थापन परिषद की बैठक बुलाई जाएगी.