अमरावती

मोझरी में आदिवासी प्रशिक्षण केंद्र निर्माण कार्य को गति दें

जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने दिए निर्देश

मुंबई/दि.१० – अमरावती जिला अंतर्गत राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के कदमों से पावन गुरुकुंज मोझरी, यहां पर आदिवासी विकास विभाग प्रशिक्षण केंद्र तथा विज्ञान उद्यान(सायन्स पार्क) निर्माण का निर्णय लिया गया है. इस दृष्टी से कार्रवाई गति से किए जाने के निर्देश जिले की पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दिए है. आदिवासी विकास विभाग के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पंचायतराज व्यवस्था के जनप्रतिनिधि, पेसा समन्वयक व बचतगट को प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज राज्यस्तरीय प्रशिक्षण प्रबोधनी की जगह आदिवासी संशोधन संस्था पुणे को उपलब्ध कराए जाने के संदर्भ में आयोजित बैठक में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर बतौर अध्यक्ष के रुप में उपस्थित थी. इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए इस समय आदिवासी विकास विभाग के सचिव डॉ. अनूप कुमार यादव, आदिवासी संशोधन व प्रशिक्षण संस्था के आयुक्त पवनीत कौर उपस्थित थे.
जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने कहा कि मोझरी यह गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र के अत्यंत करीब है. जिसमें आदिवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियो को प्रशिक्षण देने यह स्थान आदर्श साबित होगा. ग्राम विकास की संकल्पना निभाते समय उसे शास्त्रीय दृष्टिकोण से जोडने की आवश्यकता है. यहां विज्ञान उद्यान निर्माण हो ऐसी भूमिका भी एड. ठाकुर ने यहां रखी और कार्रवाई को तेज गति से किए जाने के निर्देश दिए. इस समय डॉ. अनूप कुमार यादव ने भी कार्रवाई तेजी से किए जाने की जानकारी दी.

 

Related Articles

Back to top button