नए मनपा मुख्यालय के निर्माण प्रक्रिया को गति
दो महीने में अंतिम फैसला-डॉ. आष्टिकर
अमरावती/ दि.12– महानगरपालिका के पार्षदों की संख्या बढ गई है. उसी प्रकार मनपा की पुरानी ईमारत बढे हुए प्रशासनिक कामकाज की दृष्टि से कम पड रही है. जिससे मनपा के लिए नए मुख्यालय के निर्माण का नियोजन कई वर्ष पहले किया गया था. जिसके तहत मनपा की नई ईमारत का डिजाइन भी तैयार किया गया. लेकिन उस पर काम ही नहीं हो पाया जिससे आज भी मनपा के नए मुख्यालय निर्मिती की फाइल जस की तस धूल खाते पडी रही. उसी प्रकार नए मनपा मुख्यालय का डिजाइन भी मनपा के सभागार के सामने धूल खा रहा है. लेकिन अब आगामी दो महीने में इस नए मुख्यालय को लेकर अंतिम फैसला करने का विश्वास मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रविण आष्टिकर ने व्यक्त किया.
निगमायुक्त ने बताया कि, मनपा के नए मुख्यालय के लिए कुल सात जगहों का निरीक्षण किया गया है. जनता की सुविधा के हिसाब से संबंधित ईमारत सुविधाजन्य जगह पर बनाने को प्राधान्य देकर संबंधित सात जगहों में से एक जगह पर यह ईमारत बनायी जाएगी. मनपा व्दारा नई ईमारत के लिए जिन जगहों का चयन किया गया है उनमें से अधिकांश जगहों पर सरकार की मिल्कियत रहने से संबंधित जगह मनपा को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसके बाद चयनित जगह पर मनपा के नए मुख्यालय का निर्माण शुरु किया जाएगा.