अमरावतीमहाराष्ट्र

सहकार क्षेत्र की 63 संस्थाओं के चुनावी कार्यो को गति

मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 7 जनवरी से शुरु

अमरावती/दि. 9– जिले की 63 सहकारी संस्थाओं के चुनाव कार्य तेज गति से किए जा रहे है. जिसमें सभी संस्थाओं की मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम 7 जनवरी से शुरु हो चुका है. जल्द ही यह काम पूर्ण होगा. उसके पश्चात चुनाव की सरगर्मीया शुरु होगी.
जिले की वलगांव, नांदगांव पेठ, दर्यापुर, मोझरी, ब्राम्हणवाडा थडी, पूर्णानगर, राजुरा बाजार इन बडी सहकारी संस्थाओं सहित भिलोना, वासनी, बेंबला, बेनोडा, तोंडगांव, हनवतखेडा, करजगांव, जालनापुर, बोराला, निंभा, जलका हिरापुर, कोल्हा, निंभारी, येसूर्णा, रोशनखेडा, जामगांव, खानापुर, अंबाडा, नया अकोला इन सहकारी संस्थाओं की मतदाता सूची तैयार करने का कार्य शुरु हो चुका है. इसके अलावा चांदुर बाजार तहसील औद्योगिक सहकारी संस्था, धन्वंतरी रुग्णालय सहकारी संस्था, अष्टविनायक नागरी सहकारी पत संस्था, दुर्गा बांबू उत्पादक औद्योगिक सहकारी संस्था, प्रहार कृषि संस्था, महात्मा फुले बिगरशेती पत संस्था, विभागीय सेवायोजन कर्मचारी पत संस्था, अमरावती खंडविकास औद्योगिक सहकारी संस्था, चांदुर रेलवे खंडविकास औद्योगिक सहकारी संस्था, तिवसा तालुका बहुउद्देशीय औद्योगिक कारागिर संस्था के भी चुनाव करवाए जाएंगे.
सहकार विभाग के मुताबिक 1 जनवरी निर्धारित तिथि मानकर प्रत्येक सहकारी संस्थाओं की मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रगतिपथ पर है. 7 जनवरी से यह काम शुरु कर दिया गया है. यह काम जल्द ही कुछ दिनों में पूर्ण कर लिया जाएंगा और संबंधित मतदाता सूची में आब्जेक्शन व सूचना स्वीकार कर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी और उसके पश्चात मतदान कार्यक्रम शुरु होगा.

* प्रक्रिया को मिली गति
सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव दिसंबर 2023 तक स्थगनादेश दिए गए थे. इसी दौरान शासन के नए आदेशानुसार स्थगिती हटाकर जिले की 63 सोसायटियों के चुनाव कार्यक्रमों को चरणबद्ध मान्यता दी गई है. उसी के अनुसार मतदाता सूची तैयार करने का काम भी शुरु हो चुका है.
– शंकर कुंभार, जिला उपनिबंधक, अमरावती.

* 31 दिसंबर तक स्थगनादेश
जिले की कुल 151 सहकारी संस्थाओं के चुनाव की घोषणा की गई थी. किंतु विधानसभा चुनाव के चलते 88 सहकारी संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी और 63 संस्थाओं के चुनाव को स्थगनादेश दिया गया था. अब विधानसभा चुनाव के पश्चात 63 संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरु करने के लिए मंजूरी दी गई है.

Back to top button