अमरावती/दि.6– अमरावती महानगरपालिका के सदन सभागृह का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए पुराने सभागृह को तोडकर सभागृह को बढाने का काम शुरु है. नई कार्यकारिणी के लिए नया सदन बनाने की प्रक्रिया शुरु है. इस काम को तय समय पर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. अबकी बार मनपा में कुल 98 सदस्य रहेंगे. उस हिसाब से सभी सदस्य व अधिकारियों को बैठने के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह का आकार बढाने का निर्णय आयुक्त ने लिया. जिसके बाद इस सदन को विस्तारित रुप देने का काम शुरु हो गया. पुराने सभागृह की दिवारे तोडकर इसे विस्तारित रुप दिया जा रहा है. मनपा चुनाव से पहले यह काम पूर्ण करने के निर्देश मनपा द्बारा दिये गये है.
* निगमायुक्त का कक्ष भी ले रहा आकार
महानगरपालिका आयुक्त का कक्ष जो अब तक मनपा की पुरानी दर्शनिय इमारत में है. उसे अब मुख्य इमारत के पीछे स्थित इमारत की छत पर स्थानांतरीत करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत मनपा इमारत की तीसरी मंजिल पर मनपा आयुक्त के लिए नया कक्ष व सभागृह बनाया जा रहा है. यह निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मनपा आयुक्त का कक्ष तीसरी मंजिल पर स्थानांतरीत किया जाएंगा. मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के निर्देशानुसार यह बदलाव किया जा रहा है.