अमरावती
अतिवृष्टिग्रस्त गांवों में पंचनामों की प्रक्रिया को गति दें
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिये निर्देश
अमरावती/ दि.21 – अतिवृष्टि के चलते जिले में भारी नुकसान हुआ है. जिसमें गांवों में घर ढह गए और किसानों की फसलों का नुकसान हुआ. हर गांव में पंचनामे की प्रक्रिया तेज गति से करे, ऐसे निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने संंबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिये. वे अतिवृष्टिग्रस्त भातकुली, अमरावती, चांदूर बाजार तहसील के दौरे पर बोल रही थी.
जिलाधिकारी पवनीत कौर ने अमरावती तहसील के देवरा, नांदुरा, लष्करपुर व रोहणखेडा तथा भातकुली तहसील के सावरखेड, कुंड खुर्द व चांदूर बाजार तहसील के फुबगांव को भेंट देकर नुकसान की जानकारी ली और नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी तथा प्रशासन को तत्काल पंचनामें किये जाने के निर्देश दिये.