अमरावती

जल किल्लत प्रारूप में प्रस्तावित कार्यों को गतिमानता से पूरा करें

जिलाधिकारी शैलेश नवाल के निर्देश

अमरावती/दि.31 – गर्मी के दिनों में पानी की उपलब्धता होनी चाहिए. इसके लिए प्रस्तावित व मंजूर कामों की प्रक्रिया को गति से पूरा करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है.
जलसंकट प्रारूप के अनुसार 797 गांव में 852 उपाययोजनाओं हेतू 13 करोड 15 लाख रुपयों का खर्च अपेक्षित किया गया है. 159 गांव के 163 योजनाओं को मंजूरी दी गई है. हाल की घडी में टैंकर से होनेवाली जलापूर्ति में चिखलदरा तहसील के एकझिरा, लवादा, आकी, सोमारखेडा, मलकापुर व चांदुररेलवे तहसील के सावंगी मग्रापुरे इन 6 गांवों का समावेश है. जिले के 29 गांवों में 15 कुंए व 18 निजी कुएं अधिग्रहित किए गए है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के तीन, भातकुली तहसील में एक, मोर्शी तहसील में कुंआ व निजी कुुंआ मिलाकर 6, वरूड तहसील में एक, चांदूर रेलवे तहसील में 7, अचलपुर तहसील में 8 बोअरवेल व एक निजी कुुंआ, चिखलदरा तहसील में 6 कुएं अधिग्रहित किए गए है. प्रारूप में विंधन कुंआ, हैंडपंप लेने, नलयाोजना, कुंओं की विशेष दुरूस्ती, टैंकर से जलापूर्ति, निजी कुंआ अधिग्रहण व प्रगतिपथ पर 36 नल योजना के कार्य पूरे करने कुल 797 गावों के लिए 13 करोड 15 लाख रुपयों का निधि प्रस्तावित है. इनमें से 163 उपाययोजनाओं के लिए 5 करोड 90 लाख का निधि मंजूर किया गया है. हाल की घडी में 94 गांवों में उपाययोजनाएं चलायी जा रही है. जिस पर 2 करोड 3 लाख रुपए खर्च अपेक्षित है. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से नज योजना की विशेष दुरूस्ती की 72 कार्यों को प्रस्तावित रखा गया है. जिस पर 1 करोड 87 लाख रुपए वहीं मंजूर 65 कार्यों के लिए 3 करोड 78 लाख रुपए अपेक्षित है.

Related Articles

Back to top button