प्रतिनिधि/दि.२५
नांदगांव खंडेश्वर – नाफेड द्बारा किसानों से कपास की खरीदी की जा रही है. किंतु नाफेड द्बारा खरीदी का कार्य बंद गति से किया जा रहा है. जिससे किसानों को असुविधा निर्माण हो रही है. कपास की खरीदी में नाफेड गति लाये. इस बाबत युवा सेना ने तहसीलदार को ज्ञापन दिया और तुरंत कपास खरीदी की मांग की. जिसमें तहसीलदार पियुष चिवांदे ने तुरंत दखल लेकर कपास केंद्र की जांच की और खरीदी में गति लाने के तुरंत निर्देश नाफेड को दिये. स्थानीय जैन इंडस्ट्री में नाफेड के मार्फत खरीदी शुरु की गई है. कुछ दिनों से हर रोज कुछ ही गाडियों की तुलाई की जा रही थी. कपास खरीदी में ग्रेड लगाकर कटौती की जा रही थी. जिसमें कुछ किसानों ने इस बात की शिकायत की. तब से यह कटौती बंद हो गई और कपास खरीदी की गति कम हो गई. हर रोज सिर्फ ३० गाडियों का ही मोजमाप किया जा रहा था. और दूसरी ओर नाफेड द्बारा पंजीकृत किसानों की कपास ३० जुलाई तक ही खरीदी करने के आदेश है. ऐसा कहा था. जिसमें किसानों सैकडों किसानों का कपास खरीदा नहीं जाएंगा. इस बात को लेकर युवा सेना के प्रकाश मारोडकर ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और खरीदी की गति बढाने की मांग की और आंदोलन की भी चेतावनी दी. इस पर तहसीलदार पियुष चिवंदे ने तुरंत कपास केंद्रों को भेंट देकर उन्हें खरीदी में गति लाने के निर्देश दिये. इस समय तहसीलदार पियुष चिवंदे, युवा सेना के प्रकाश मारोडकर, नायब तहसीलदार मोरे, सहायक निबंधक धवने व सैकडों किसान उपस्थित थे.