अमरावती

नए अस्पताल स्थापित करने के कार्यो की गति बढाए

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – शहर में कोेरोना प्रतिबंधात्मक उपचारों के लिए नए अस्पताल स्थापित करने के कार्यो को गति देने के साथ ही हाल की स्थिति में अस्पताल, बेड, इंजेक्शन आदि उपचार सामग्रीयों का योग्य नियोजन करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने आज दिए. अमरावती शहर के कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं का ब्यौरा लेने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में हुई बैठक में वे बोल रही थी. इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके, महापौर चेतन गावंडे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, बबलू शेखावत, जिलाधिकारी शैलेश नवाल, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, डॉ. विशाल काले, डॉ. जयश्री नांदूरकर आदि मौजूद थे.
मनपा की पुरानी इमारत में नया अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य की प्रक्रिया को गति दि जाए इस दौरान संचारबंदी के नियमों का कडाई से पालन करते हुए कोविड को लेकर जनजागृति भी की जाए. जिले में स्टीम सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए पालिका प्रशासन ने भी सहभाग लेना चाहिए. किसी भी मरीज को लक्षण महसूस होेते ही समय पर उपचार करना आवश्यक है. इसी लिहाज से अस्पतालों को सूचनाएं देने के भी निर्देश पालकमंत्री ने दिए. रेमडेसिवीर का गोरखधंधा रोखने के लिए उडन दस्तों द्बारा सरप्राईज विजिट, प्रत्येक इंजेक्शन का पंजीयन जांचने आदि कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button