जिले में गादमुक्त बांध व गादयुक्त शिवार योजना के काम को गति
जिलाधिकारी ने किया योजना का लाभ लेने का आवाहन

अमरावती / दि. 8– राज्य सरकार की महत्वकांक्षी गादमुक्त बांध व गादयुक्त शिवार योजना जिले में प्रभावी तौर पर चलाई जा रही है. यह योजना खेत की जमीन को उपजाउ करने व बांध का जलस्तर बढाने के लिए उपयुक्त रहने से यह योजना राज्यस्तर पर सुचारू रूप से चलाई जा रही है. इस योजना का सभी किसान लाभ लें, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने किया है.
चांदुर रेलवे तहसील के सोनगांव और शिवनी में शुरू काम को जिलाधिकारी सौरभ कटियार, तहसीलदार पूजा माटोडे, बांध प्रकल्प उप विभागीय अभियंता पी.जी. दातीर, प्रकल्प अभियंता वसंतराव पांंडव ने भेंट दी. इस समय अमोल आमले, प्रवीण गावंडे, दिनेश आमले, प्रशांत शिरभाते, पटवारी नांदणे, विजय येडे, गजानन राउत, प्रमोद राउत, हर्ष वानखडे, आशीष गावंडे, किशोर बैश्वार, नीलेश सौसाकडे, अक्षय जामदार, अक्षय भेंडे, अक्षय फतेपुरे उपस्थित थे.
जिलाधिकारी कटियार ने आज चांदुर रेलवे तहसील के चिरोडी स्थित मजीप्रा की जलापूतिर्र् योजना की भी समीक्षा कर योजना का जायजा लिया. वहीं चांदुर रेलवे गट साधना केन्द्र स्थित पिपल्स कला मंच नाट्य अभिनय व्यक्तिमत विकास शिविर को भेंट देकर मार्गदर्शन किया तथा चांदुर रेलवे तहसील कार्यालय के सभी विभाग प्रमुखों से कामों की जानकारी ली तथा जिप अंतर्गत अंबागुट तहसील चांदुर रेलवे स्थित जलयुक्त शिवार को भी भेंट दी. इसके पश्चात चांदुर रेलवे तहसील के निंभा स्थित चैरिटेबल ट्रस्ट के आरो प्लांट का उद्घाटन किया तथा नदी पुनर्जीवन अंतर्गत तैयार किए गये पुल का उद्घाटन कर मार्गदर्शन किया और शेंदुरजना खुर्द स्थित सीमेंट नाले के निर्माण कार्य की समीक्षा की.