जिले में मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना अंतर्गत सौर प्रकल्प के कामों को गति दें
जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए निर्देश
अमरावती/दि. 9– मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना अंतर्गत 2.0 योजना द्वारा किसानों को दिन में बिजली दी जाएगी. जिसमें इस योजना अंतर्गत जिले में 41 उपकेंद्रो के लिए 184 मेगावैट सौर उर्जा प्रकल्पों का 7 जगह पर काम शुरु कर दिया गया है. शेष काम जल्द ही शुरु होगा. शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को जिले में गति देने का कार्य किया जाए, ऐसा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने कहा और योजना की सविस्तर जानकारी भी दी.
जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी कटियार की ओर से मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना की सविस्तर समीक्षा की गई. इस समय जिप मुख्याधिकारी संजीता मोहपात्रा, महावितरण के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी, अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते व सभी कार्यकारी अभियंता, विभागीय महाव्यवस्थापक (महाऊर्जा) के तायडे और सौर उर्जा प्रकल्प विकासक उपस्थित थे. मुख्यमंत्री तथा राज्य के उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस के हस्ते प्रारंभ किए गए शासन के इस महत्वकांक्षी प्रकल्प की वजह से कृषि पंपो को दिन में बिजली उपलब्ध होगी.
जिले में मुख्यमंत्री सौर उर्जा कृषि वाहिनी योजना के लिए 840 एकर शासकीय जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस जमीन की 44 जगह पर 41 उपकेंद्र के लिए विकेंद्रीत सौर प्रकल्प का निर्माण कर प्रकल्प से 144 मेगावैट बिजली की निर्मिती की जाएंगी. इस योजना को अमल में लाने के दौरान आनेवाली समस्याओं का तत्काल निराकरण किए जाने हेतु जिले के सभी तहसीलदार मदद करें, ऐसा जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने अवगत करवाया.
* नारगावंडी सौर प्रकल्प के कामों की जिलाधिकारी ने की जांच
धामणगांव रेलवे तहसील में आनेवाले नारगावंडी स्थित मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना अंतर्गत सौर प्रकल्प के कामों की 8 जनवरी को जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने प्रत्यक्ष रुप में जांच की और मार्च 2025 तक प्रकल्प का काम पूर्ण किए जाने के प्रकल्प विकासक को आदेश दिए. इस समय चांदुर रेलवे राजस्व उपविभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे, धामणगांव रेलवे के तहसीलदार अभय घोरपडे, महावितरण के अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, कार्यकारी अभियंता अनिरुद्ध आलेगांवकर उपस्थित थे.