कड़बी बाजार फिडर के बिजली देखरेख व दुरुस्ती के कार्यों को गति दें
विधायक सुलभा खोडके ने महावितरण अभियंता को दिये निर्देश
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – शहर के महावितरण के कड़बी बाजार सेंटर अंतर्गत 11 केवी ताज व 11 केवी चित्रा फीडर पर बिजली का बोझ बढ़ जाने से बिजली आपूर्ति खंडित होने की शिकायतें बढ़ रही है. इस संदर्भ में उपाय योजना हेतु विधायक सुलभा खोडके ने मंगलवार को ऑनस्पॉट कड़बी बाजार फिडर क्षेत्र का दौरा किया. जिसके बाद बिजली देखरेख व दुरुस्ती के कार्यों को आठ दिनों में पूर्ण करने के निर्देश महावितरण कंपनी के अभियंता को दिये.
यहां बता दें कि कड़बी बाजार सेंटर अंतर्गत ताज व चित्रा फीडर पर बीते दस वर्षों से बिजली आपूर्ति की समस्या बनी हुई है. बिजली की देखरेख व दुरुस्ती के लिए कोई भी नियोजन नहीं किये जाने से परिसर के नागरिकों को बार-बार बिजली आपूर्ति खंडित होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में स्थानीय नागरिकों व्दारा विधायक खोडके को निवेदन दिया गया. जिसके बाद विधायक सुलभा खोडके ने परिसर का ऑनस्पॉट दौरा करते हुए महावितरण अभियंता के साथ चर्चा की. जिससे अब क्षेत्र की बिजली समस्या का निराकरण करने के साथ ही देखरेख व दुरुस्ती का कार्य महावितरण ने आरंभ किया है. यहां का कुछ बिजली का बोझ नवसारी फीडर पर डालने के लिये 1.5 कि.मी. का भूमिगत केबल बिछाने का काम महावितरण व्दारा शुरु किया गया है. मानसून पूर्व यह काम पूर्ण कर नागरिकों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने दिये.
इस समय विधायक सुलभा खोडके के साथ महावितरण विभाग के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे, सहा. अभियंता प्रफुल्ल चितोडे, यश खोडके, एड. शोएब खान, गाजी जहरोश, सनाभाई ठेकेदार, सनाउल्ला, नदीम मुल्ला, अफसर बेग, सैयद साबीर, आहद अली, साबीर पहेलवान, अक्रम भाई, वाहिद भाई, फारुखभाई मंडपवाले, मोहम्मद शारिक, अतिक नवाब, निसार मन्सुरी, सादिक कुरेशी, हबीब खान ठेकेदार आदि उपस्थित थे.