जिले में विविध आवास योजनाओं के कार्यो को गति दी जाए
जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए आवश्यक निर्देश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – जिले में विविध आवास योजना के रुके हुए कार्यो को गति दिए जाने के आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल (Collector Shailesh Naval) ने दिए. इस संदर्भ में शुक्रवार को बुलायी गई बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी नवाल ने निर्देश दिए. इस समय धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड, जिलाप्रशासन अधिकारी राजेंद्र फातले व सभी नगरपालिकाओं के व जिला प्रशासन के मुख्य अधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवाल ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि रमाई आवास योजना व अन्य आवास योजनाओं के कार्य एक निश्चित कालावधी ठहराकर नियोजनपूर्वक पूर्ण करें. उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में नगर परिषद व नगर पंचायत अंतर्गत शासकीय जमीन पर स्थित नियमानुकूल करने की कार्रवाई तत्काल करें. जिलाधिकारी ने आगे कहा कि ‘मेरा परिवार मेरी जावबदेही’ अभियान अंतर्गत पहला चरण पूर्ण हो चुका है. दूसरा चरण भी प्रभावी तरीके से चलाया जाए. आदि निर्देश बैठक में दिए गए इस समय प्रशासकीय अधिकारी सागर ठाकरे, अमीत वानखडे तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.