अमरावतीमुख्य समाचार
1 जनवरी से ‘समृद्धि’ पर स्पीडगन

नागपुर/दि.30 – पीएम मोदी व्दारा गत 11 दिसंबर को लोकार्पित समृद्धि हाईवे पर लगातार बढ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग ने 1 जनवरी से स्पीडगन स्थापित करने की घोषणा की हैं. इस महामार्ग पर वाहनों की गति प्रतिघंटा 120 किमी. रखी गई है. परिवहन आयुक्त विवेक भीमनवार ने आज आरटीओ नागपुर में खास बैठक लेकर हादसे रोकने के बारे में महत्वपूर्ण विचारविनिमय किया. सभी से राय लेकर उपाय योजना करने जा रहे है. गत 18 दिनों में समृद्धि महामार्ग पर 40 हादसे हो गए. जिनमें सात लोगों की जान चली गई. वहीं 33 लोग जख्मी हो गए.