अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तेज रफ्तार कार पेड से टकराई, कार चालक युवक की मौत

वायगांव पेट्रोल पंप के निकट सुबह 9 बजे घटित हुआ हादसा

* अपनी शिक्षिका मां को ड्यूटी पर छोडकर वापिस आ रहा था सार्थक मालवे
अमरावती/दि.26 – समिपस्थ परतवाडा रोड स्थित वायगांव परिसर में पेट्रोल पंप के निकट आज सुबह 9 बजे परतवाडा से अमरावती की ओर आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से जा टकराई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई तथा कार चला रहा 24 वर्षीय युवक मौके पर ही मारा गया. जिसकी पहचान सार्थक केशव मालवे के तौर पर हुई
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर पुलिस थाने में ड्यूटी मतदगार के तौर पर कार्यरत रहने वाले एएसआई केशव मालवे की पत्नी धारणी के बिहारी गांव में शिक्षिका के तौर पर कार्यरत है, जो साप्ताहिक अवकाश एवं होली का पर्व मनाने के लिए अपने परिवार के पास अमरावती आयी हुई थी और उन्हें आज मंगलवार 26 मार्च को सुबह अपनी ड्यूटी पर वापिस जाना था. ऐसे में आज तडके ही उनका बेटा सार्थक मालवे उन्हें अपनी कार क्रमांक एमएच-27/बी.वी.-0636 के जरिए धारणी के बिहाली गांव छोडने हेतु रवाना हुआ था और अपनी मम्मी को उनके ड्यूटी वाले स्थान पर छोडकर सार्थक मालवे वहां से अमरावती की ओर वापिस लौट रहा था. लेकिन सुबह 9 बजे के आसपास वायगांव पेट्रोल पंप के निकट उसका अचानक ही अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और तेज रफ्तार कार सीधे सडक किनारे स्थित पेड से जा टकराई और इस हादसे की वजह से सार्थक मालवे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही वलगांव पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा घटनास्थल का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही मृतक की शिनाख्त सार्थक मालवे के तौर पर होते ही उसके पिता व परिजनों को इसकी सूचना दी गई. वलगांव पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button