
अमरावती/दि.1 – कठोरा नाका रिंग रोड पर देर रात के समय तेजी से जा रही कार पलट जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है. बताया जाता है कि कार चालक का नियंत्रण छूट जाने के कारण कार ने तीन पलटी खाई और रास्ते से नीचे जा गिरी. घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा नाका रिंगरोड पर रात 1.30 बजे यह घटना घटी. सडक दुर्घटना में भोजराज युवराज माटे (26, गाडेगांव) नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि मनोज प्रेमकुमार बिलगवे घायल बताया जा रहा है. दोनों स्विफ्ट डिझायर कार क्रमांक एमएच 04/जीजे 573 व्दारा अमरावती की ओर आ रहे थे. तेजी से चल रही कार से चालक का नियंत्रण छूट जाने के कारण यह सडक दुर्घटना हुई. खबर लगते ही गाडगे नगर पुलिस ने मोैके पर पहुंचकर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. मगर डॉक्टर ने जांच के पश्चात भोजराज माटे को मृत घोषित किया. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.