अमरावती

रेमडेसिविर का खर्च विशेष घटक योजना से करे

भिमशक्ति संगठन के पंकज मेश्राम की मांग

  • मुख्यमंत्री ठाकरे को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.24 – कोरोना संकमण से कई लोग बीमार पड रहे है. संक्रमण का प्रभाव बढ रहा है. इसके मद्देनजर रेमडेसिविर इंजेक्शन का खर्च अनुसूचित जाति उपाय योजना विशेष घटक योजना के अंतर्गत करने की मांग भिमशक्ति संगठन के विदर्भ प्रदेश महासचिव पंकज ललित मेश्राम ने निवेदन के माध्यम से राज्य सरकार से की है.
अनुसूचित जाति व बौध्द बंधुओं को आर्थिक उत्पादन के साधन सीमा तथा मौजूदा बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य उपचार के लिए परिवार पर अत्यंत बिकट परिस्थिति निर्माण हुई है. इसके लिए सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से विधवा व निराधार महिला, दिव्यांग, गरीब रेखा के निचे आने वाले मरीज जो अनुसूचित जाति से है, जिसकी आय मर्यादा सालाना 8 लाख रुपए है, ऐसे लोगों को दवाखाने में रेमडेसिविर इंजेक्शन का खर्च राज्य सरकार ने विशेष घटक योजना के माध्यम से करने के लिए जिला न्याय सहायक आयुक्त समाज कल्याण की 2 करोड रुपए निधि खर्च करने की तत्काल मंजूरी दे, ऐसी मांग मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे व जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर से पंकज मेश्राम ने की है.

Related Articles

Back to top button