साठे दलित बस्ती सुधार योजना की निधि समाज विकास पर खर्च करें
मातंग समाज कार्यकर्ताओं की जिलाधिकारी से मांग
अमरावती/ दि. 31- लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे दलित बस्ती सुधार योजना की निधि मातंग समाज के विकास पर खर्च की जाए. ऐसी मांग को लेकर नांदगांव खंडेश्वर के मातंग समाज के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नांदगांव खंडेश्वर तहसील में काफी संख्या में मातंग समाज रहता है. उनकी गरीब हालत है. किसी भी शुभ कार्य समारोह के लिए वहां समाज मंदिर की सुविधा नहीं. वर्ष 2017 से नांदगांव खंडेश्वर के प्रभाग क्रमांक 2 के सर्वे नंबर 11 के खुले मैदान में लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे समाज भवन तैयार करने के लिए आवेदन किया है. समाज के श्मशान भूमि में लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. यहां का सौंदर्यीकरण किया जाए. समाज की बस्ती में रास्ते की मरम्मत, बिजली के खंबे लगाए जाए. जैसी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस समय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश औचारे, युवनाथे, दादाराव शेरंगे, सतीश इमने, गणेश परतेकी, पांडुरंग चव्हाण, अनिल हिवराले, फकीरा हिवराले आदि अन्य उपस्थित थे.