अमरावती

जिप समाज कल्याण विभाग की अखर्चित निधि 31 मार्च से पूर्व खर्च करें

भीम शक्ति संगठना की मांग

अमरावती/दि.19 – जिला परिषद समाज कल्याण विभाग को मागासवर्गीय बस्तियों के विकास के लिए 2 करोड 90 लाख 30 हजार रुपए की निधि राज्य सरकार द्बारा उपलब्ध करवायी गई थी. किंतु साल खत्म होने के पश्चात भी जिप समाज कल्याण विभाग अधिकारियों द्बारा किसी भी प्रकार की विकास उपाय योजना न की गई. जिसकी वजह से निधि खर्च नहीं की गई. जिप समाज कल्याण विभाग 31 मार्च से पूर्व निधि खर्च करें ऐसी मांग भीम शक्ति संगठना ने जिलाधिकारी के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की.
भीम शक्ति संगठना के जिलाध्यक्ष प्रभाकर शेंडे ने निवेदन में कहा कि समाज कल्याण विभाग को 2018-19 में मागासवर्गीय बस्तियों की नालियां, रास्ते, समाज मंदिर तथा नए निर्माण कार्य, पथदीप, सौंदर्यीकरण, अंर्तजातिय विवाह अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति उसी प्रकार मागासवर्गीय किसानों को पानी की मोटर, महिलाओं को सिलाई मशीन, मागासवर्गीय छात्राओं को वाचनालय साहित्य आदि कामो के लिए निधि उपलब्ध करायी गई थी. किंतु दो वर्ष की कालावधि के पश्चात भी निधि खर्च नहीं की गई. जिसमें 31 मार्च से पहले निधि खर्च की जाए ऐसी मांग भीम शक्ति जिला अध्यक्ष प्रभाकर शेंडे ने जिलाधिकारी के माफर्त राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की.

Related Articles

Back to top button