अमरावतीमुख्य समाचार

स्पायडर मैन बिखेरेगा आसमान में रंगबिरंगी रोशनी

फैन्शी पटाखे कर रहे बच्चों को आकर्षित

* धमाकेदार कर्कश आवाज वाले पटाखों को किया जा रहा नजरअंदाज
* चायना पटाखों की नहीं है मांग, बाजार से भी नदारत
अमरावती/ दि.15 – जहां दीपावली त्यौहार का नाम सामने आता है, तो सबसे पहले आँखों के सामने पटाखे दिखाई देने लगते है. पटाखों के बगैर दीपावली का त्यौहार अधुरा माना जाता है. दीपावली त्यौहार को चंद दिन शेष रह गए है. बाजार में एक से बढकर एक पटाखों की दुकानें सजने लगी हैैं. अभी से ही दुकानों में पटाखे खरीदने के लिए लोगों की भीड उमडती दिखाई दे रही है. चायना पटाखों की ओर लोगों की रुचि नहीं है, इस वजह से चायना पटाखे बाजार में उपलब्ध नहीं है. बच्चें धमाकेदार कर्कश आवाज वाले पटाखे फोडने की बजाय आकर्षित फैन्शी पटाखे लेना पसंद कर रहे है. आकाश में रंगबिरंगी रोशनी फैलाने वाले स्पायडर मैन पटाखे को बच्चें काफी पसंद कर रहे हैं, ऐसी जानकारी गांधी चौक परिसर स्थित ठाकुर पटाखा भंडार के संचालक रुद्रपालसिंग ठाकुर ेने दी.
बाजार में उपलब्ध किटकैट छोटे बच्चों को खुब पसंद आ रहे है. यह पटाखा फोडते ही अलग तरह की आवाज निकालकर उछलता है, जिसे देखकर बच्चें आनंदित होते है. बच्चों में लहसून पटाखा भी बहुत पसंद किया जाता है. छोटे बच्चें भी बगेैर आग लगाए उसे केवल निचे पटककर फोडने का आनंद लूटते है. बाजार में विशेष रॉकेट उपलब्ध कराये गए है, जो रंगबिरंगी रोशनी के साथ आकाश में उडान भरते हुए सात आवाज भी निकालते है. बाजार में नई तरह की प्लास्टिक के फाउंडेशन वाली चक्री उपलब्ध कराई गई है, जो काफी तेजी से रंग छोडते हुए लंबे समय तक चक्कर मारती हेै. वैसे धमाकों के शौकीनों के लिए खासतौर पर जोरदार धमाका करने वाले सुतली बम भी उपलब्ध है. इसके साथ ही विशेष तरह के अनार, सायरन अनार, कलफुल अनार, सुंगधित रंगीन धुआं उडने वाले अनार और विभिन्न तरह के आकर्षित पटाखे उपलब्ध कराये गए है. कोरोना काल के बाद इस बार फिर धमाकेदार दीपावली मनाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button