अमरावती

‘स्पायडर नेस्ट’ को बेस्ट एनिमेशन फिल्म का अवार्ड

दादासाहेब फालके फिल्म फेस्टिवल में सम्मान

अमरावती/दि. ३-कला और एनिमेशन के क्षेत्र में विदर्भ में प्रसिद्ध कॉलेज ऑफ एनिमेशन अ‍ॅन्ड बायोइंजिनिअरींग रिसर्च के प्राचार्य विजय राऊत द्वारा दिग्दर्शित ‘स्पायडर नेस्ट’ इस एनिमेशन फिल्म को १३ वें दादासाहेब फालके फिल्म फेस्टीवल में बेस्ट एनिमेशन फिल्म का पुरस्कार मिला है. दिल्ली में हुए पुरस्कार समारोह में विजय राऊत समेत पूरी टीम को पुरस्कार देकर नवाजा गया है. राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार एनिमेशन महाविद्यालय की फिल्म को मिलने से अमरावती को नाम फिर एकबार रोशन हआ है. दिल्ली में हाल ही में १३ वें दादासाहेब फालके इंटरनॅशनल फेस्टिवल मेें प्रोफेशनल कॅटेगरी का बेस्ट अनिमेशन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड विजय राऊत द्वारा दिग्दर्शित ‘स्पायडर नेस्ट’ शॉर्ट फिल्म को मिला है. एनिमेशन महाविदयालय में अध्ययनरत विद्यार्थी हिमांशू रेवसकर, अखिलेश असतकर, आतिष विलायतकर, और सौरभ भगत ने करीब १ साल ६ महिने अथक परिश्रम कर यह सात मिनट की एनिमेटेड फिल्म बनाई थी. कोरोना काल में शुरु हुए युक्रेन और रशिया के युद्ध और दिन ब दिन मनुष्य में बढ़ रही असंवेदनशीलता पर आधारित यह उनकी एक एनिमेशन के कठिन प्रकार की शॉर्ट फिल्म है. अब तक कई इंटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म दिखाई गई है. अमरावती के एनिमेशन कॉलेज के प्रा. अजय इंदुलकर तथा पूर्व विद्यार्थी राहुल निंभोरकर का मार्गदर्शन मिला.

Related Articles

Back to top button