अमरावती/दि. 22- आए दिन इस-उस कारण से शराब दुकानें बंद रखने के आदेश दिए जाते थे. विशेषकर किसी महापुरुष की जयंती-पुण्यतिथि और चुनाव आदि के कारण सबसे पहले शराब दुकानें बंद करने के आदेश देने वाली सरकार ने अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या थर्टी फर्स्ट को सारी रात बीयरबार और शराब दुकानें खुली रखने की छूट दे दी है. जिसे शौकीनों के लिए अच्छी खबर बताया जा रहा है. उत्पादन शुल्क विभाग का प्रस्ताव गृह विभाग ने स्वीकार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सभी प्रकार के परवाने की शराब दुकानें 24, 25 और 31 दिसंबर को देर रात तक शुरु रहेगी. इन दुकानों को 1 बजे तक शुरु रहने की परमीशन दी जा रही है. ऐसे ही पुलिस आयुक्तालय हद में और हद के बाहर की भी शराब दुकानें रात 11.30 बजे से दूसरे दिन तडके 5 बजे तक खुली रखी जा सकेगी. देशी दारु की विक्री करने वाले सीएल-3 अनुव्यक्तिधारक अपनी दुकानें एवं मनपा क्षेत्र तथा अ और ब श्रेणी की पालिका की हद में भी रात 11 से तडके 1 बजे तक व अन्य स्थानों पर रात 10 से रात 1 बजे तक शुरु रखने की अनुमति दी जा रही है. थर्टी फर्स्ट को लोग जश्न मनाते हैं. गुजरते वर्ष को विदाई देने के साथ नए वर्ष का लोग जल्लोष के साथ स्वागत करते हैं.