अमरावती
पीडीएमसी में रीढ़ की बीमारी व शस्त्रक्रिया शिविर 30 से
अमरावती/दि.26 – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख रुग्णालय व अनुसंधान केंद्र,ओपीडी क्र. 5 में 30 अगस्त से 4 सितंबर तक रीढ़ की बीमारी व शस्त्रक्रिया शिविर का आयोजन किया गया है. अस्पताल के ओपीडी क्र. 5 में हर रोज सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रीढ़ के बीमारी के तज्ञ डॉ. चैतन्य चिखले मरीजों की जांच करेंगे. अमरावती जिले व जिले से बाहर के गरीब व जरुरतमंद मरीजों से इस अवसर का लाभ लेने का आवाहन शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अनिल देशमुख तथा अस्थी रोग विभाग प्रमुख डॉ. गणेश पुंडकर ने किया है. अधिक जानकारी के लिए वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.पवन टेकाडे से मो.नं.7415176321, डॉ. राजेश इंगोले से मो. 9273618902 व डॉ. सोमेश्वर निर्मल से मो. नं. 9922445889 पर संपर्क किया जा सकता है.