अमरावती/दि.29- शहरी भागों के साथ ही ग्रामीण भाग में अब भी जगह-जगह पर गड्ढे युक्त रास्तों से यात्रा करने वाले वाहन चालकों में रीढ़ व पीठ दर्द, गर्दन दर्द बढ़ा है. धूल के कारण भी सांस की बीमारी का सामना सर्वसामान्य नागरिकों को करना पड़ रहा है.
अमरावती शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर सिमेंट के रास्ते का निर्माण हुआ है. बावजूद इसके अनेक मार्ग पर गड्ढे है. ग्रामीण भाग में भी कुछ रास्तों की ऐसी ही स्थिति है. जिसके चलते इन रास्तों से उड़ने वाली धूल भी यात्रा करने वाले नागरिकों को नाक-मुंह में जाती है. जिससे उन्हें सांस की बीमारी के साथ ही अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. रास्ते गड्ढे मुक्त करने की मांग की जा रही है.
कुछ रास्ते उखड़ने के साथ ही कुछ स्थानों पर रास्ते का काम शुरु है. जिसके चलते रास्ते पर यात्रा करते समय नागरिकों को धूल का सामना करना पड़ता है.
जिला सामान्य अस्पताल में रीढ़ की बीमारी के मरीज बड़े पैमाने पर आते हैं. रास्ते के गड्ढों के कारण यह परेशानी बढ़ी है.
ृ- डॉ. शशिकांत फसाटे, अस्थिरोग तज्ञ
हवा की धूल के कारण सांस की बीमारी होती है. जिसके चलते नागरिकों से आवश्यक खबरदारी बरते व डॉक्टर की सलाह ले.
– डॉ. सतीश हुमने, फिजीशीयन